रेलवे ने बुजुर्गों के टिकट पर छूट को खत्म कर की 1500 करोड़ रुपये की कमाई, आरटीआई से हुआ खुलासा

रेलवे ने बुजुर्गों के टिकट पर छूट को खत्म कर की 1500 करोड़ रुपये की कमाई, आरटीआई से हुआ खुलासा

नयी दिल्ली, मई 18 (TNA) भारतीय रेलवे ने कोरोना महामारी के बाद से टिकट पर बुजुर्गों को मिलने वाली छूट को खत्म कर के जबरदस्त फायदा उठाया है। एक आरटीआई के जरिए खुलासा हुआ है कि रेलवे ने मार्च 2020 के बाद से दो साल में करीब 1,500 करोड़ रुपये का अतिरिक्त राजस्व हासिल किया।

यह आरटीआई मध्य प्रदेश के चंद्रशेखर गौड़ की तरफ से लगाई गई थी। इसके जवाब में रेलवे ने कहा कि 20 मार्च 2020 से 31 मार्च 2022 के बीच भारतीय रेलवे ने ट्रेनों में सफर करने वाले 7.31 करोड़ बुजुर्ग यात्रियों को टिकट पर कोई छूट मुहैया नहीं कराई। इनमें साठ साल से ऊपर के 4 करोड़ 46 लाख पुरुष और 58 साल से ऊपर की 2 करोड़ 84 लाख महिलाएं शामिल रहीं।

Related Stories

No stories found.
logo
The News Agency
www.thenewsagency.in