भारतीय प्रेस परिषद की उप समिति ने की लखनऊ में बैठक, विज्ञापन संबंधी प्रकरणों पर किया विचार-विमर्श

भारतीय प्रेस परिषद की उप समिति ने की लखनऊ में बैठक, विज्ञापन संबंधी प्रकरणों पर किया विचार-विमर्श

Published on

लखनऊ, मार्च 1 (TNA) भारतीय प्रेस परिषद, नई दिल्ली के सदस्य गुरिन्दर सिंह की अध्यक्षता में विज्ञापन संबंधी प्रकरणों पर विचार करने के लिए भारतीय प्रेस परिषद के उप समिति की बैठक गुरुवार को पं0 दीनदयाल उपाध्याय सूचना परिसर के सभागार में आयोजित की गयी, जिसमें भारतीय प्रेस परिषद के सदस्य आरती त्रिपाठी व श्याम सिंह पवार उपस्थित रहे।

इस अवसर पर बैठक में विज्ञापन संबंधी प्रकरणों पर विचार-विमर्श किया गया और विज्ञापन संबंधी प्रकरणों की सुनवाई की। समिति ने विज्ञापन मार्गदर्शिका एवं विज्ञापन मान्यता संबंधी प्रकरणो की समीक्षा की। पत्रकार बन्धुओं की समस्याओं का निदान कराये जाने के लिए भी आश्वस्त किया। बैठक में निदेशक सूचना शिशिर, अपर निदेशक अंशुमान राम त्रिपाठी, उप निदेशक प्रेस श्ललित मोहन सहित संबंधित अधिकारी एवं पत्रकार बन्धु उपस्थित रहे।

logo
The News Agency
www.thenewsagency.in