प्रयागराज में निर्भीक निष्पक्ष निडर पत्रकारिता के लिए केरल के राज्यपाल मोहम्मद आरिफ खान ने आलोक सिंह को सम्मानित किया

प्रयागराज में निर्भीक निष्पक्ष निडर पत्रकारिता के लिए केरल के राज्यपाल मोहम्मद आरिफ खान ने आलोक सिंह को सम्मानित किया

स्मृति चिन्ह शाल और माल्यार्पण करके महामहिम राज्यपाल ने आलोक सिंह को सम्मानित किया

प्रयागराज, मार्च 11 (TNA) शहर की साहित्यिक संस्था गुफ्तगू द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में केरल के गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान ने श्रीमद् भागवत गीता के श्लोक के जरिए लोगों को उनकी नैतिक जिम्मेदारी याद दिलाई। उन्होंने कहा कि दूसरों के बारे में सोचने और उसके लिए कुछ करने वाला व्यक्ति ही अलग पहचान बनाता है। उन्होंने यह भी कहा कि सभी को सम्मान देना ही विद्वान होने की निशानी है।

गुफ्तगू संस्था ने 21वीं सदी के इलाहाबाद की 121 हस्तियों को इस मौके पर गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान के हाथों सम्मानित कराया। आरिफ मोहम्मद खान ने इस कार्यक्रम में कहा कि तमाम लोग ऐसे होते हैं जो समाज के लिए बहुत काम करते हैं लेकिन छोटी जगह पर होने या ज्यादा प्रचार न पाने की वजह से वह गुमनाम रहते हैं ऐसे में इन लोगों का सम्मान वास्तव में सराहनीय कार्य होता है।

Related Stories

No stories found.
logo
The News Agency
www.thenewsagency.in