प्रयागराज के पतंजलि ऋषिकुल स्कूल ने एक ही दिन तीन चरणों में मनाया भव्य वार्षिकोत्सव

प्रयागराज के पतंजलि ऋषिकुल स्कूल ने एक ही दिन तीन चरणों में मनाया भव्य वार्षिकोत्सव

प्रयागराज, दिसम्बर ११ (TNA) पतंजलि ऋषिकुल ने इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन के प्रेक्षागृह में शनिवार को अपना भव्य वार्षिकोत्सव तीन चरणों में धूमधाम व उल्लास से मनाया I पहला चरण थीम -Living Together in Harmony कक्षा 1 -2 के विद्यार्थियों, दूसरा चरण थीम - Celebrate Unity Embrace Diversity कक्षा 3-5 के विद्यार्थियों एवं तीसरा चरण थीम- In Harmony with Diversity कक्षा 6-12 के विद्यार्थियों का था I कार्यक्रम के शुभारम्भ में मुख्य अतिथि रहे विजय विश्वास पन्त।

प्रातःकालीन सत्र थीम- Celebrate Unity Embrace Diversity में रेखा बैद ने आमंत्रित समस्त अतिथिगण एवं अभिवावकगण का स्वागत किया। इसके बाद सिलसिला आरम्भ हुआ कक्षा 3-5 के बच्चों के एक से एक बढकर धमाकेदार प्रस्तुतियों का और दर्शकों की तालियों का I नृत्याञ्जलि में मोहिनीअट्टम, कुचिपुड़ी, ओडिसी, भरतनाट्यम, कथक नृत्य को देवी-देवताओं को समर्पित करते हुए मनोहारी प्रस्तुति दी I

विशिष्ट अतिथि विजय विश्वास पन्त ,कमिश्नर प्रयागराज ,ने विद्यालय के कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए विद्यालय के बच्चों के परिश्रम की सराहना की | विद्यालय की उपाध्यक्ष डॉक्टर कृष्णा गुप्ता ने बच्चों के कार्यक्रम की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की | उन्होंने समस्त शिक्षक/ शिक्षिकाओं की भूरि-भूरि प्रशंसा की| एवं निरंतर अग्रसर रहने की प्रेरणा दी|

मध्याह्न कालीन सत्र थीम – Living Together in Harmony में प्रधानाचार्य नित्यानंद सिंह ने अपने स्वागत संबोधन में समस्त अतिथिगण, अभिभावकगण का उनके आगमन और सहयोग के लिए आभार प्रकट किया I सांस्कृतिक श्रंखला को आगे बढ़ाते हुए मंच पर कक्षा 1-2 के बच्चों ने अपनी ज़ोरदार भागीदारी दर्ज कराई I In the Lap of the Nature के द्वारा बच्चों ने प्रकृति के उदात्त सौन्दर्य को दर्शाते हुए उससे प्रेम करने और सद्भाव रखने का सन्देश दिया I

मुख्य अतिथि राजीव पाण्डेय ने छोटे -छोटे बच्चों के प्रदर्शन को खूब सराहा और जीवन में कभी भी न रुकने और सदा आगे बढ़कर लक्ष्य को प्राप्त करने का सन्देश दिया I उन्होंने नई शिक्षा नीति की विभिन्न जानकारियां साझा की | उन्होंने शिक्षक/शिखिकाओं और अभिभावक से बच्चों की रुचियों को समझने और उन्हें अवसर देने का आग्रह किया जिससे वे अपने सर्वांगीण विकास कर सकें |

प्राइमरी समन्विका अनुपमा द्विवेदी के धन्यवाद ज्ञापन के साथ द्वितीय सत्र का समापन हुआ I इसके बाद इस सांस्कृतिक संध्या को आगे बढ़ाने की ज़िम्मेदारी आई पतंजलि ऋषिकुल के सीनियर विद्यार्थियों के कन्धों पर और उन्होंने इसे बख़ूबी निभाया I सर्वप्रथम अतिथिगण का स्वागत करने की ज़िम्मेदारी को पुनः नित्यानंद सिंह ने संभाला और समस्त अतिथिगण का उनके आगमन और बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए हार्दिक आभार प्रकट किया I विद्यालय उपाध्यक्ष डॉ.कृष्णा गुप्ता ने अपने संबोधन में समस्त कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए सभी बच्चों एवं शिक्षक / शिक्षिकाओं को निरंतर इसी प्रकार अग्रसर रहने की प्रेरणा दी |

सायंकालीन सत्र थीम In Harmony with Diversity- कार्यक्रम का शुभारम्भ विघ्नहर्ता ‘गणेश वंदना’ से हुआ जिसने प्रेक्षागृह को गजानन की भक्ति से ओतप्रोत कर दिया I विद्यालय की योग टोली ने ‘आदि शिवोहम’ में योग की विभिन्न मुद्राओं का प्रदर्शन करते हुए समुद्र मंथन में निकले विष और योग विद्या के प्रथम आदि गुरु योगी प्रभु शिव के विषपान की प्रस्तुति से इस सांस्कृतिक संध्या को ख़ास बना दिया I Impact play बच्चों ने ‘पुलवामा अटैक’ और हमारे जांबाज़ सैनिकों का बालाकोट स्ट्राइक के द्वारा यह बताया कि अनेकता में एकता का सर्वश्रेष्ठ उदहारण हमारी अपनी भारतीय सेना है, जहाँ हर एक सैनिक की पहचान है ‘भारतीय’ और धर्म है ‘देशप्रेम’ I

विद्यालय सचिव यशोवर्धन एवं निदेशिका रेखा बैद ने बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की प्रशंसा की और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामानायें दी I मुख्य अतिथि सुमित डेविड लिडिल ने अपने वक्तव्य में सभी बच्चों के सभी कार्यक्रमों की प्रशंसा करते हुए उनको बधाई देते हुए निरंतर सर्वांगीण विकास के लिए अग्रसर रहने की प्रेरणा दी एवं पतंजलि ऋषिकुल के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की |

Related Stories

No stories found.
logo
The News Agency
www.thenewsagency.in