भाजपा के वरिष्ठ नेता आशाराम यादवेश के निधन पर मिर्ज़ापुर में गहरा शोक

भाजपा के वरिष्ठ नेता आशाराम यादवेश के निधन पर मिर्ज़ापुर में गहरा शोक

मिर्ज़ापुर, अप्रैल 27 (TNA) जिले के प्रतिष्ठित के बी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक रहे, आर एस एस के कट्टर अनुयायी 1974- 77 तक भारतीय जनसंघ के टिकट पर मिर्ज़ापुर नगर से विधायक रहे आशाराम यादवेश का लगभग 92 साल की उम्र में निधन हो गया है। वह रक्षा मंत्री राजनाथसिंह के राजनीतिक गुरू और एक साथ एक ही कालेज मे अध्यापक रहे है। स्व यादवेश त्याग के प्रतिमूर्ति रहे 1977 में इन्होंने अपनी जीती सीट पर इनको जनता पार्टी में विलिन भाजसं कोटे से विधायक का पहली वार टिकट दिलाया और चुनाव जिताकर विधायक बनवाया।

आज ऐसे लोग कम ही मिलते है जो स्वेच्छा से अपनी सीट किसी दूसरे को छोड़ सकते है। इसीलिए स्व यादवेश का सम्मान रक्षा मंत्री राजनाथसिंह विशेष रूप से करते रहे। स्व यादवेश एक शिक्षण संस्थान अपने पैतृक गांव तिलठी मे किया है।

यादवेश के निधन पर पूर्व विधायक भगवती प्रसाद चौधरी नगर विधायक रत्नाकर मिश्र पूर्वमंत्री ओम प्रकाशसिंह पूर्व राज्य मंत्री रमा शंकर सिंह भाजपा जिला अध्यक्ष बृज भूषण सिंह नगर पालिकापरिषद के अध्यक्ष मनोज जायसवाल समाजवादीपार्टी के अध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी सपा नेता शिव शंकर सिंह यादव पूर्व विधायक सुचिस्मिता मौर्य बापू उपरौध कालेज लालगंज के प्रवंधक कृष्ण कान्त दूबे चुनार विधायक पटेल जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शिव कुमार सिंह पटेल जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कनौजिया एम एल सी विनीत सिंह जिला पंचायत के पूर्व सदस्य राजेश नारायणतिवारी राष्ट्रीयमजदूर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शशि भूषण दूबे कंचनीय वरिष्ठ पत्रकार नगर पालिकापरिषदके पूर्व अध्यक्ष दीप चन्द जैन राम शृगार दूबे ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया है।

Related Stories

No stories found.
logo
The News Agency
www.thenewsagency.in