Hindi
TV डिबेट में डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी करने पर सपा कार्यकर्ताओं ने मौलाना साजिद रशीदी को जड़ा थप्पड़
नोएडा, जुलाई 29 (TNA) नोएडा सेक्टर-126 स्थित एक निजी न्यूज़ चैनल के स्टूडियो में उस समय हंगामा मच गया, जब समाजवादी पार्टी (सपा) के कार्यकर्ताओं ने ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी को थप्पड़ मार दिया।
यह घटना एक टीवी डिबेट के बाद हुई, जिसमें मौलाना ने सपा सांसद डिंपल यादव के मस्जिद में पहनावे को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। हालांकि वीडियो की पुष्टि नहीं की जा सकती।
मौलाना ने कहा था कि डिंपल यादव मस्जिद में बिना सिर ढके बैठीं, जो इस्लामिक मर्यादाओं के खिलाफ है। इस बयान से सपा कार्यकर्ताओं में गहरा आक्रोश फैल गया।
डिबेट खत्म होते ही सपा युवजन सभा के प्रदेश सचिव कुलदीप भाटी और मोहित नागर समेत कई कार्यकर्ता मौलाना के पास पहुंचे और थप्पड़ मार दिया। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है, जिस पर जमकर चर्चा हो रही है।