उत्तर प्रदेश में कई आईपीएस अधिकारियों का तबादला, नई जिम्मेदारियां सौंपीं गईं
लखनऊ, अगस्त 26 (TNA) प्रदेश सरकार ने सोमवार को बड़े स्तर पर आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। आदेश के तहत पाँच वरिष्ठ अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां दी गई हैं। एम.के. बशाल (आईपीएस, 1990 बैच), जो अब तक पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के पद पर कार्यरत थे, उन्हें पुलिस महानिदेशक/महासमादेष्टा, होमगार्ड, लखनऊ बनाया गया है।
वहीं जय नारायण सिंह (आईपीएस, 1994 बैच), अपर पुलिस महानिदेशक, पीटीसी सीतापुर से स्थानांतरित कर अपर पुलिस महानिदेशक, यूपी पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड, लखनऊ नियुक्त किए गए हैं। प्रशांत कुमार-।। (आईपीएस, 2000 बैच) को उनके वर्तमान दायित्व अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशासन, उ.प्र. के साथ-साथ पुलिस मुख्यालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। उपेंद्र कुमार अग्रवाल (आईपीएस, 2005 बैच), जो पुलिस महानिरीक्षक पीएसी मुख्यालय लखनऊ में थे, अब पुलिस महानिरीक्षक, अभिसूचना, मुख्यालय लखनऊ बनाए गए हैं।
इसके अलावा, सतेन्द्र कुमार (आईपीएस, 2010 बैच), जो डीआईजी, प्रतीक्षारत मुख्यालय लखनऊ थे, उन्हें पुलिस उपमहानिरीक्षक पीएसी, अनुभाग आगरा की जिम्मेदारी दी गई है। इन तबादलों के बाद विभाग में नई कार्यप्रणाली की उम्मीद की जा रही है।