नोरा फतेही के जूनून में पति ने पत्नी पर जिम जाने का बनाया दबाव, गर्भपात की दवा दी, अब हुई दहेज उत्पीड़न में FIR
मेरठ, अगस्त 21 (TNA) मेरठ की एक महिला ने अपने पति और ससुरालवालों पर चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं। मार्च 2024 में शादी करने वाली महिला का कहना है कि उसका पति, जो एक 28 वर्षीय फिजिकल एजुकेशन टीचर है, बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही का दीवाना है। रिपोर्ट के मुताबिक, वह पत्नी पर रोजाना तीन घंटे जिम करने का दबाव डालता था और वर्कआउट न करने पर उसे खाना खाने से रोक देता था।
महिला ने आरोप लगाया कि पति अक्सर उसकी शक्ल-सूरत पर ताने कसता और कहता कि उसकी जिंदगी बर्बाद हो गई क्योंकि वह नोरा जैसी दिखने वाली किसी महिला से शादी कर सकता था। पीड़िता का कहना है कि उसके परिवार ने शादी में करीब 75 लाख रुपये खर्च किए, जिसमें महिंद्रा स्कॉर्पियो, नकद और गहनों का दहेज शामिल था, लेकिन इसके बावजूद ससुरालवाले दहेज को लेकर प्रताड़ित करते रहे।
सबसे गंभीर आरोप यह है कि पति ने उसे बिना बताए गर्भपात की गोली दी, जिससे उसका गर्भपात हो गया। जुलाई में हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां miscarriage की पुष्टि हुई। बाद में ससुरालवालों ने उसे घर में घुसने तक नहीं दिया। डीसीपी धवल जायसवाल ने बताया कि पति और ससुरालवालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, जानबूझकर अपमान और गर्भपात से जुड़ी धाराओं में FIR दर्ज की गई है।