हरदोई-लखनऊ हाईवे पर बड़ा हादसा: रोडवेज बस डीजल टैंकर से टकराई, 11 यात्री घायल, एक की हालत गंभीर
लखनऊ, 25 अगस्त (TNA) रविवार देर रात हरदोई-लखनऊ हाईवे पर साहिलामऊ गांव के पास दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हरदोई डिपो की रोडवेज बस, जिसमें 35 यात्री और एक महिला परिचालक सवार थे, हाईवे किनारे खड़े खाली डीजल टैंकर से जा भिड़ी। हादसे में महिला परिचालक सहित 11 यात्री घायल हुए हैं, जबकि एक यात्री की हालत गंभीर बनी हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा रात लगभग 11 बजे हुआ जब बस लखनऊ की ओर जा रही थी। काका ढाबे के पास चालक को अचानक झपकी आ गई, जिससे बस का नियंत्रण छूट गया और टैंकर से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और टैंकर भी कई मीटर तक घिसटता चला गया। इस दौरान यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और हाईवे पर भारी जाम लग गया।
सूचना पर मलिहाबाद इंस्पेक्टर सुरेंद्र भाटी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को तुरंत सीएचसी मलिहाबाद भेजा। घायलों में महिला परिचालक महाम खान, विजय पाल, नन्हे, 11 वर्षीय निहाल शर्मा, धर्मेश, एमआर वर्मा, शेखर, चंद्रशेखर, मायाराम वर्मा समेत अन्य शामिल हैं। इनमें शेखर की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें ट्रॉमा सेंटर रेफर किया।