कानपुर देहात में पुलिसिंग होगी हाईटेक, हर हरकत पर रहेगी नजर
कानपुर, मई 11 (TNA) देहात में अब कानून व्यवस्था और आपदा प्रबंधन पहले से कहीं अधिक सशक्त और आधुनिक हो जाएगा। जिले में एक अत्याधुनिक इन्टीग्रेटेड कंट्रोल रूम की स्थापना की जा रही है, जो पूरे जनपद की निगरानी का केंद्र बनेगा। इस पहल के तहत सभी ग्राम पंचायतों, नगर निकायों और प्रमुख सार्वजनिक स्थलों की सीधी निगरानी की व्यवस्था की जा रही है।
यह कंट्रोल रूम सीसीटीएनएस और त्रिनेत्र योजना के तहत स्थापित किए जा रहे कैमरों से जुड़ा रहेगा। खास बात यह है कि सभी ग्राम पंचायतों में अगले दो महीनों के भीतर सोलर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। ये कैमरे सीधे कंट्रोल रूम से जुड़े होंगे और वहां से हर गतिविधि पर नजर रखी जा सकेगी।
इस हाईटेक सिस्टम से न केवल कानून व्यवस्था और शांति व्यवस्था को बेहतर किया जाएगा, बल्कि भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों, अवैध परिवहन, बस अड्डों तथा असामाजिक तत्वों पर भी कड़ी निगरानी रखी जा सकेगी। आपात स्थितियों जैसे बाढ़, अग्निकांड या किसी अन्य आपदा की स्थिति में भी यह कंट्रोल रूम महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
प्रशासन का मानना है कि इस तकनीकी पहल से किसी भी घटना या आपराधिक गतिविधि को तुरंत पहचाना और नियंत्रित किया जा सकेगा। कैमरे सौर ऊर्जा से संचालित होंगे, जिससे बिजली की निर्भरता भी कम होगी और यह प्रणाली अधिक टिकाऊ और पर्यावरण के अनुकूल होगी।
यह कदम कानपुर देहात को स्मार्ट और सुरक्षित जनपद की दिशा में ले जाने वाला साबित हो सकता है। यदि सब कुछ योजना के अनुसार हुआ, तो जल्द ही पूरा जिला एक मजबूत और संगठित निगरानी तंत्र से जुड़ जाएगा।
— अवनीश कुमार