लखनऊ में लगेगा 'उद्यमियों का दरबार', जहां हर समस्या का मिलेगा समाधान!

लखनऊ में लगेगा 'उद्यमियों का दरबार', जहां हर समस्या का मिलेगा समाधान!

1 min read

लखनऊ, मई 5 (TNA) उत्तर प्रदेश में औद्योगिक विकास को नई दिशा देने और उद्यमियों की समस्याओं का सीधा समाधान खोजने के उद्देश्य से 6 मई 2025 को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान स्थित प्लूटो ऑडिटोरियम में ‘उद्यमी समाधान दिवस’ का आयोजन किया जा रहा है। इस विशेष कार्यक्रम में औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी की अध्यक्षता में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी और औद्योगिक क्षेत्र के प्रतिनिधि भाग लेंगे।

कार्यक्रम का मकसद उद्यमियों की जमीनी चुनौतियों को प्रत्यक्ष रूप से समझना और उनके निराकरण के लिए प्रभावी कदम उठाना है। उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (UPSIDA) इस पहल के पीछे प्रमुख भूमिका निभा रहा है, जो राज्य को 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के मिशन में जुटा है।

इस आयोजन में UPSIDA द्वारा विकसित की गई 36 ऑनलाइन ई-सर्विसेज को भी प्रमुखता से प्रस्तुत किया जाएगा, जो उद्यमियों को भूमि आवंटन से लेकर उत्पादन शुरू करने तक की प्रक्रिया में पारदर्शिता और गति प्रदान करती हैं। इन सेवाओं के जरिए उद्यमियों को विभिन्न स्वीकृतियों और सरकारी रियायतों की प्राप्ति समयबद्ध तरीके से सुनिश्चित की जा रही है।

राज्य के क्षेत्रीय एवं परियोजना कार्यालयों द्वारा समस्याओं का समाधान तत्परता से किया जा रहा है, साथ ही मंडलीय व जिला स्तर पर उद्योग बंधु बैठकों के माध्यम से भी सक्रिय समन्वय जारी है। ‘उद्यमी समाधान दिवस’ एक ऐसा मंच है जहां उद्योग जगत और सरकार के बीच प्रत्यक्ष संवाद को बढ़ावा मिलेगा। इस प्रयास से प्रदेश में न केवल औद्योगिक वातावरण अधिक मजबूत होगा बल्कि निवेशकों और उद्योगपतियों का भरोसा भी और गहरा होगा।

— अवनीश कुमार

Related Stories

No stories found.
logo
The News Agency
www.thenewsagency.in