भारतीय क्रिकेटर कुलदीप यादव ने की सगाई, कानपुर की वंशिका बनीं जीवनसंगिनी
लखनऊ, जून 5 (TNA) भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने बुधवार को लखनऊ स्थित एक होटल में सगाई कर ली। कानपुर की रहने वाली वंशिका संग यह सगाई समारोह पारिवारिक और करीबी मित्रों की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ, जिसमें टीम इंडिया के खिलाड़ी रिंकू सिंह भी शामिल हुए।
वंशिका मूल रूप से कानपुर के लाल बंगला क्षेत्र की निवासी हैं और वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया में कार्यरत हैं। उनके पिता भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) में अधिकारी हैं। 14 दिसंबर 1994 को उत्तर प्रदेश के उन्नाव जनपद में जन्मे कुलदीप यादव ने शुरुआती जीवन वहीं बिताया। नौ वर्ष की उम्र में वह परिवार सहित शिक्षा और क्रिकेट प्रशिक्षण के उद्देश्य से कानपुर स्थानांतरित हो गए, जहां से उन्होंने अपने क्रिकेट सफर की शुरुआत की।
कुलदीप यादव पहले एक तेज गेंदबाज बनना चाहते थे, लेकिन कोच की सलाह पर उन्होंने स्पिन गेंदबाजी को अपनाया। मेहनत और लगन के दम पर कुलदीप ने न केवल टीम इंडिया में अपनी जगह बनाई, बल्कि सीमित ओवरों के प्रारूप में भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के मुख्य स्तंभ बनकर उभरे।
अपने आदर्श खिलाड़ियों के तौर पर कुलदीप ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज लेग स्पिनर शेन वॉर्न और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वसीम अकरम को मानते हैं। खासतौर पर वॉर्न की गेंदबाजी शैली से वह बेहद प्रेरित रहे हैं और आज भी उनके पुराने वीडियो देखकर खुद को निखारने का प्रयास करते हैं। सगाई के बाद अब प्रशंसकों को इस स्टार स्पिनर की शादी की तारीख का इंतजार है।