डिजिटल जंग के लिए तैयार हुई सेना, IIT कानपुर ने सिखाई साइबर वार की बारीकियां

डिजिटल जंग के लिए तैयार हुई सेना, IIT कानपुर ने सिखाई साइबर वार की बारीकियां

2 min read

कानपुर, जून 25 (TNA) भारतीय सेना की सेंट्रल कमांड अब साइबर खतरों से और अधिक सशक्त होकर निपटेगी। आईआईटी कानपुर के साइबर सुरक्षा टेक्नोलॉजी इनोवेशन हब, C3iHub ने सेना के लिए एक विशेष 12 सप्ताह का साइबर सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न किया। लखनऊ स्थित मुख्यालय सेंट्रल कमांड (HQCC) में आयोजित इस प्रशिक्षण में कुल 70 सैन्यकर्मियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम दो चरणों में आयोजित किया गया। पहले चरण में 40 जवानों को बुनियादी साइबर सुरक्षा की जानकारी दी गई, जबकि दूसरे चरण में 30 कर्मियों को उन्नत प्रशिक्षण प्रदान किया गया। यह प्रशिक्षण C3iHub के विशेषज्ञों द्वारा विशेष रूप से डिजाइन किया गया था, जिसे हाइब्रिड मोड में संचालित किया गया। इसमें ऑफलाइन कक्षाओं के साथ-साथ ऑनलाइन डेमोंस्ट्रेशन और लैब अभ्यास भी शामिल थे।

शनिवार को लखनऊ स्थित मुख्यालय सेंट्रल कमांड में समापन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें ब्रिगेडियर शलभ गुप्ता सहित कई वरिष्ठ सैन्य अधिकारी और C3iHub की मुख्य संचालन अधिकारी एवं अंतरिम सीईओ डॉ. तनीमा हजरा उपस्थित रहीं। सभी ने प्रशिक्षण पूरा करने वाले प्रतिभागियों को बधाई दी और उनकी मेहनत की सराहना की।

“भारतीय सेना की सेंट्रल कमांड के साथ हमारा यह सहयोग देश के डिजिटल बुनियादी ढांचे की सुरक्षा के प्रति हमारी अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है। हम केवल प्रशिक्षण नहीं दे रहे, बल्कि राष्ट्र की डिजिटल संप्रभुता को मजबूत कर रहे हैं.
डॉ. तनीमा हजरा, C3iHub की COO

मुख्यालय सेंट्रल कमांड ने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट @suryacommand पर लिखा, “यह प्रशिक्षण सशस्त्र बलों और प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों के बीच समन्वय का प्रतीक है, जो भविष्य के साइबर युद्धों की चुनौतियों से निपटने के लिए अत्यंत आवश्यक है। यह पाठ्यक्रम समर्पित साइबर योद्धाओं को तैयार करेगा जो राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा को नई ऊंचाई पर पहुंचाएंगे।”

इस प्रशिक्षण में जिन विषयों को प्रमुखता से शामिल किया गया उनमें नेटवर्क सुरक्षा के सिद्धांत, मैलवेयर विश्लेषण तकनीक, डिजिटल फॉरेंसिक और इन्सिडेंट रिस्पॉन्स (DFIR), आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का साइबर सुरक्षा में प्रयोग तथा व्यावहारिक सत्र शामिल थे। साथ ही, प्रतिभागियों को सामरिक साइबर अभ्यासों के जरिए वास्तविक खतरों से निपटने की रणनीति भी सिखाई गई।

C3iHub की COO डॉ. तनीमा हजरा ने कहा, “भारतीय सेना की सेंट्रल कमांड के साथ हमारा यह सहयोग देश के डिजिटल बुनियादी ढांचे की सुरक्षा के प्रति हमारी अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है। हम केवल प्रशिक्षण नहीं दे रहे, बल्कि राष्ट्र की डिजिटल संप्रभुता को मजबूत कर रहे हैं।”

C3iHub के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. आनंद हांडा ने कहा कि यह कार्यक्रम संस्था के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा, “हम भारत की सशस्त्र सेनाओं को अत्याधुनिक साइबर प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं, जिससे देश की रणनीतिक डिजिटल सुरक्षा को मजबूती मिलेगी।

Related Stories

No stories found.
logo
The News Agency
www.thenewsagency.in