भारतीय वायुसेना ने जम्मू-पंजाब बाढ़ में 46 फंसे नागरिकों को बचाया, 750 किलोग्राम राहत सामग्री पहुंचाई

भारतीय वायुसेना ने जम्मू-पंजाब बाढ़ में 46 फंसे नागरिकों को बचाया, 750 किलोग्राम राहत सामग्री पहुंचाई

1 min read

श्रीनगर, अगस्त 28 (TNA) भारतीय वायुसेना ने जम्मू क्षेत्र और उत्तरी पंजाब में भारी बारिश के कारण उत्पन्न बाढ़ की स्थिति में तीव्र राहत एवं बचाव अभियान चलाये हैं। उत्तरी सेक्टर के पासवर्ती एयरबेस से पांच Mi-17 हेलीकॉप्टर और एक चिनूक हेलीकॉप्टर तुरंत राहत कार्यों के लिए तैनात किये गए, साथ ही अतिरिक्त हेलीकॉप्टर भी स्टैंडबाय पर रखे गए हैं।

इसके अलावा, एक C-130 ट्रांसपोर्ट विमान में राहत सामग्री और एनडीआरएफ टीम के साथ जम्मू पहुंचा, जिससे प्रभावित क्षेत्रों में आवश्यक सामग्री और प्रशिक्षित कर्मी पहुंचाए गए।

अखनूर, जम्मू में 12 सेना के जवान और 11 बीएसएफ कर्मी सुरक्षित निकाले गए, जिनमें तीन महिला कांस्टेबल भी शामिल थीं। पंजाब के पठानकोट क्षेत्र में वायुसेना के हेलीकॉप्टरों ने 46 फंसे हुए नागरिकों को निकालकर 750 किलोग्राम से अधिक राहत सामग्री वितरित की। डेरा बाबा नानक क्षेत्र में भी 38 सेना और 10 बीएसएफ कर्मी सुरक्षित निकाले गए हैं।

भारतीय वायुसेना सेना, बीएसएफ, एनडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर इस विपदा में फंसे लोगों की जान बचाने और राहत पहुंचाने में जुटी हुई है। आईएएफ का कहना है कि वे स्थिति के अनुसार आगे भी तत्पर रहेंगे और देशवासियों की सेवा करते रहेंगे।

Related Stories

No stories found.
logo
The News Agency
www.thenewsagency.in