"फीस नहीं थी, हौसला था... महाराज जी ने थामा हाथ, बदल गई पंखुड़ी की तकदीर"
गोरखपुर, जुलाई 1 (TNA) गोरखपुर जिले के कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पुरदिलपुर की रहने वाली सातवीं कक्षा की छात्रा पंखुड़ी त्रिपाठी के लिए नया शैक्षिक सत्र यादगार बन गया, जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के बाद उसकी पढ़ाई में आ रही आर्थिक बाधा दूर हो गई।
मंगलवार को गोरखनाथ मंदिर परिसर स्थित महंत दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। इसी दौरान पंखुड़ी ने उनसे मुलाकात कर प्रार्थना पत्र सौंपा और भावुक होकर कहा, "महाराज जी, मैं पढ़ना चाहती हूं, फीस माफ करवा दीजिए या व्यवस्था करवा दीजिए।"
मुख्यमंत्री ने छात्रा से आत्मीयता से बातचीत की और उसकी पारिवारिक स्थिति की जानकारी ली। पंखुड़ी ने बताया कि वह एक इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ती है, लेकिन पिता के दिव्यांग होने और मां के नौकरी करने के बावजूद परिवार आर्थिक संकट से गुजर रहा है। स्कूल की फीस भरना संभव नहीं है।
मुख्यमंत्री ने छात्रा को भरोसा दिलाया कि उसकी पढ़ाई नहीं रुकेगी। उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि या तो स्कूल से फीस माफ कराई जाए अथवा शुल्क की व्यवस्था शासन स्तर से की जाए। मुख्यमंत्री की सहृदयता से भावुक पंखुड़ी ने उनके साथ फोटो खिंचवाने की इच्छा जताई, जिसे मुख्यमंत्री ने सहर्ष स्वीकार किया। पंखुड़ी ने मुख्यमंत्री से मिली मदद के बाद प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा, "महाराज जी जैसा कोई नहीं है।"