मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी को गाजीपुर पुलिस ने लखनऊ से किया गिरफ्तार

मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी को गाजीपुर पुलिस ने लखनऊ से किया गिरफ्तार

1 min read

लखनऊ, अगस्त 4 (TNA) गाजीपुर पुलिस ने लखनऊ से उमर अंसारी को गिरफ्तार किया गया। गाजीपुर में दर्ज धोखाधड़ी के मामले में उमर अंसारी को गिरफ्तार किया गया। गाजीपुर जिले की पुलिस उमर को लखनऊ से लेकर रवाना। लखनऊ के दारुलशफा स्थित विधायक निवास से उमर को किया गया गिरफ्तार।

गाजीपुर पुलिस अधीक्षक के अनुसार न्यायालय में यूपी गैंगस्टर अधिनियम की धारा 14(1) के तहत संपत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही की गयी थी। उक्त संपत्ति को अवमुक्त कराने हेतु न्यायालय में याचिका दायर की गयी थी।

उक्त जब्त संपत्ति IS 191 के पूर्व सरगना मुख्तार अंसारी (मृत) से संबंधित थी। उक्त दायर याचिका में मुख्तार अंसारी (मृत)के बेटे उमर अंसारी द्वारा अवैधानिक लाभ लेने के उद्देश्य से सोची समझी रणनीति के तहत फर्जी दस्तावेज तैयार करते हुए अपनी मां 50000 हजार की इनामिया अफ़सा अंसारी का फर्जी हस्ताक्षर कर माननीय न्यायालय में दाखिल किया गया है।

आगे उन्होंने बताया कि उक्त प्रकरण के संज्ञान में आने पर थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर में अपराध संख्या 245/2025 अंतर्गत धारा 319(2), 318(4),338,336(3),340(2) BNS पंजीकृत किया गया। उमर अंसारी को हिरासत में लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही संपादित की जा रही है।

Related Stories

No stories found.
logo
The News Agency
www.thenewsagency.in