मैनपुरी में पुलिस मुठभेड़ में मोबाइल टावरों से बैटरी चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश

मैनपुरी में पुलिस मुठभेड़ में मोबाइल टावरों से बैटरी चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश

मैनपुरी, फ़रवरी 26 (TNA) मैनपुरी में प्रदेश के विभिन्न जिलों में स्थित मोबाइल टावरों से बैटरी चुराने वाले गिरोह से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से चुराई गईं 7 बैटरी, 4 तमंचे, मारूति कार और 26300 रुपये की नकदी बरामद की गई।पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ प्रदेश के कई जिलों में आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। मुकदमा दर्ज करने के बाद चारों आरोपियों को जेल भेजा गया है।

शनिवार को एसपी अशोक कुमार राय ने पुलिस लाइन के सभागार में इस मामले की जानकारी दी। एसपी ने बताया कि कुरावली, एलाऊ, किशनी थाना क्षेत्र में मोबाइल टावरों से बैटरी चोरी की घटनाओं के मुकदमे पूर्व में दर्ज किए गए थे। चोरों को पकड़ने के लिए एएसपी मधुबन कुमार, सीओसिटी अमर बहादुर सिंह, सीओ क्राइम चंद्रकेश सिंह की निगरानी में स्वाट टीम और पुलिस को लगाया गया। शनिवार को मुखबिर की सूचना पर किशनी-मैनपुरी मार्ग पर पुलिस ने कार सवारों को रोका तो उन्होंने पुलिस को देखकर फायरिंग कर दी। जिससे पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए।

Related Stories

No stories found.
logo
The News Agency
www.thenewsagency.in