यूपी में बाढ़ में बहा विकास का दावा, अखिलेश यादव ने उठाए सवाल

यूपी में बाढ़ में बहा विकास का दावा, अखिलेश यादव ने उठाए सवाल

1 min read

लखनऊ, अगस्त 4 (TNA) उत्तर प्रदेश में लगातार दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश ने हाहाकार मचा दिया है। प्रदेश के 14 जिले बाढ़ की चपेट में हैं। गांव-शहर, खेत-खलिहान, सड़कें और घर—सब जलमग्न हो चुके हैं। जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं, इस आपदा के बीच अब राजनीतिक घमासान भी तेज हो गया है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बाढ़ को लेकर योगी सरकार पर तीखा हमला बोला है।

उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “प्रयागराज में 20 हज़ार करोड़ रुपये खर्च करने के बाद भी लोगों को जलभराव के सिवा कुछ नहीं मिला। भ्रष्टाचार के गहरे गड्ढों में भरा पानी अब भाजपा के घोटालों का पर्दाफाश कर रहा है।”

अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए सवाल किया कि “स्मार्ट सिटी की संकल्पना पर पानी फेरने वाले भाजपाई अपनी-अपनी नावें लेकर अब कहाँ गायब हो गए हैं?” प्रयागराज, कानपुर, गोरखपुर, बस्ती, बलिया, बाराबंकी समेत कई जिलों में भारी बारिश के कारण हालात बिगड़ चुके हैं। नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और कई इलाकों में जलभराव ने लोगों का घर से निकलना मुश्किल कर दिया है। विपक्ष जहां इस स्थिति को सरकारी नाकामी बता रहा है, वहीं प्रशासन राहत व बचाव कार्यों में जुटा है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें तैनात की गई हैं।

हालांकि, बाढ़ की इस विभीषिका ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि हजारों करोड़ की योजनाओं के बावजूद बुनियादी व्यवस्थाएं आखिर क्यों ध्वस्त हो जाती हैं? जनता सिर्फ बारिश झेल रही है या व्यवस्था की विफलता भी?

Related Stories

No stories found.
logo
The News Agency
www.thenewsagency.in