कानपुर में बनेगा यूपी का पहला फुटवियर पार्क,उद्योगों को मिलेगा बढ़ावा

कानपुर में बनेगा यूपी का पहला फुटवियर पार्क,उद्योगों को मिलेगा बढ़ावा

1 min read

कानपुर, मई 16 (TNA) उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास प्राधिकरण (UPSIDA) कानपुर में 131.69 एकड़ में प्रदेश का पहला फुटवियर पार्क स्थापित कर रहा है। इस पार्क में यूनिफॉर्म शूज़, स्पोर्ट्स शूज़, बैलेरिनास, रबर/PVC शूज़ और फिनिश्ड लेदर उत्पादों के निर्माण की व्यापक संभावनाएं होंगी। करीब 80 करोड़ की लागत वाली इस परियोजना में 75 औद्योगिक भूखंड और 2 वेयरहाउस शामिल हैं। सड़क, जलापूर्ति, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज और 220 केवी सबस्टेशन जैसी सभी बुनियादी सुविधाएं विकसित की जा रही हैं।

"प्लग एंड प्ले" मॉडल के तहत निवेशकों को तैयार फैक्ट्री शेड्स और अन्य सुविधाएं दी जाएंगी जिससे बिना समय गंवाए उत्पादन शुरू किया जा सके। रामईपुर क्षेत्र में प्रस्तावित आधुनिक कॉमन फैसिलिटी सेंटर (CFC) से एमएसएमई को परीक्षण, डिजाइन, पैकेजिंग, प्रशिक्षण जैसी सेवाएं मिलेंगी। भुगतान योजना निवेशकों के लिए सरल रखी गई है—केवल 5% अग्रिम भुगतान और शेष राशि आसान किश्तों में। भूमि दर ₹4600 प्रति वर्ग मीटर तय की गई है, समय पर भुगतान करने पर छूट भी दी जाएगी।

UPSIDA ने बताया कि यह पार्क केवल औद्योगिक विकास नहीं, बल्कि हजारों रोजगार के अवसर भी लेकर आएगा। MSME नीति 2022 के तहत दिए जा रहे प्रोत्साहनों से छोटे उद्योगों को नया संबल मिलेगा और प्रदेश एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ेगा।

-- अवनीश कुमार

Related Stories

No stories found.
logo
The News Agency
www.thenewsagency.in