गुवाहाटी पुलिस ने 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के जजों और समय रैना के खिलाफ दर्ज की FIR
गुवाहाटी, फरवरी 11 (TNA) गुवाहाटी पुलिस ने यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स समय रैना और उनके शो इंडियाज गॉट लेटेंट के सभी जजों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। यह मामला भारतीय न्याय संहिता (BNS) की कई धाराओं के तहत दर्ज किया गया है।
एफआईआर में अशिष्टता फैलाने और यौन संबंधी आपत्तिजनक चर्चा में संलिप्त होने के आरोप लगाए गए हैं। एफआईआर में मशहूर यूट्यूबर्स और कॉमेडियंस अशिष चंचलानी, जसप्रीत सिंह, अपूर्वा मखीजा, रणवीर अल्लाहबादिया, और शो के होस्ट समय रैना समेत अन्य नाम शामिल हैं।
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा, "आज गुवाहाटी पुलिस ने कुछ यूट्यूबर्स और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इन लोगों पर शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के जरिए अश्लीलता फैलाने और भद्दी व यौन चर्चा करने का आरोप है।" पुलिस मामले की जांच कर रही है, और इस पर आगे की कानूनी कार्रवाई जल्द की जाएगी।