धुन बंजारा सुर संगम की तरफ से शीरोज में होली के पारंपरिक गीतों पर संगीत की बयार में आयोजित हुआ कार्यक्रम

धुन बंजारा सुर संगम की तरफ से शीरोज में होली के पारंपरिक गीतों पर संगीत की बयार में आयोजित हुआ कार्यक्रम

1 min read

लखनऊ, फ़रवरी 26 (TNA) एसिड अटैक पीड़ितो के लिए संचालित शीरोज हैंग आउट कैफे गोमतीनगर में रविवार को धुन बंजारा संस्था एवं जयबृज जी आर के फाउंडेशन द्वारा बसंत उत्सव एवं होली उमंगोत्सव का आयोजन किया गया । अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर नाबार्ड द्वारा शिरोज कैफे में स्वय सहायता समूह के उत्पाद प्रदर्शनी में आयोजित हस्तशिल्प प्रदर्शनी के मंच पर यह भव्य कार्यक्रम हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ एसिड अटैक पीड़ित बहनों के साथ गायिका पद्मा गिडवानी, कुमार केशव, फिल्म कलाकार देवेंद्र मोदी, संजीव तिवारी,फिल्म कलाकार दिनेश त्रिवेदी द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया। गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम का प्रारंभ डॉ भक्ति शुक्ला के गीत बरसाने मा खेले फाग,रसिया होली में से हुआ। इसके बाद मधु श्रीवास्तव ने गोरी तोरे गालों पे लाल लाल ललिता गाकर माहौल को होलिमय बना दिया।

भूषण अग्रवाल एवं मीनाक्षी अग्रवाल द्वारा होली के त्यौहार पर पति पत्नी के नोकझोंक एवं स्नेह को संगीत नृत्य के माध्यम से दर्शाया। आर्या मणि त्रिपाठी द्वारा एक के बाद कई होली पर देव गीत सुनाया। वहीं धुन बंजारा की अध्यक्ष मंजू श्रीवास्तव द्वारा मोरी चुनरी अजब गुलनारी जरी की किनारी न मारो श्याम पिचकारी। धुन बंजारा की अध्यक्ष मन्जू श्रीवास्तवा ने बताया संस्था का उद्देश्य अपनी सनातन संस्कृति, तीर्थ यात्रा, तीर्थ स्थल पर भजन संध्या, सामाजिक सेवा में एसिड अटैक पीड़ितों के सहायतार्थ कार्यक्रम करना इत्यादि है।

logo
The News Agency
www.thenewsagency.in