बरेली एनकाउंटर में एक लाख का इनामी डकैत शैतान उर्फ इफ्तेखार ढेर, SOG हैड कॉन्स्टेबल घायल

बरेली एनकाउंटर में एक लाख का इनामी डकैत शैतान उर्फ इफ्तेखार ढेर, SOG हैड कॉन्स्टेबल घायल

1 min read

बरेली, अक्टूबर 9 (TNA) गुरुवार सुबह पुलिस और SOG की संयुक्त टीम ने एक लाख के इनामी डकैत शैतान उर्फ इफ्तेखार को मुठभेड़ में मार गिराया। घटना भोजीपुरा थाना अंतर्गत नैनीताल हाईवे किनारे बिलवा पुल के पास तड़के करीब 5:30 बजे हुई, जब पुलिस ने डकैत को घेरने की कोशिश की तो उसने टीम पर 17 राउंड फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से शैतान घायल होकर गिर पड़ा, जिसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मुठभेड़ के दौरान SOG के हैड कॉन्स्टेबल राहुल को भी गोली लगी है, जिनका अस्पताल में उपचार जारी है। वहीं, डकैत का एक साथी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस का कॉम्बिंग ऑपरेशन जारी है। डकैत शैतान पर सात जिलों में हत्या व डकैती सहित 19 गंभीर मुकदमे दर्ज थे।

पुलिस रिकॉर्ड में उसके 12 अलग-अलग नाम और 5 पते भी मिले हैं। बरामदगी में पुलिस ने मौके से एक पिस्टल, दो मैगजीन, 17 जिंदा कारतूस, 28 हजार रुपये नगद और बिना नंबर की मोटरसाइकिल ज़ब्त की है। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ अभियान आगे भी सख्ती से जारी रहेगा

Related Stories

No stories found.
logo
The News Agency
www.thenewsagency.in