मैनपुरी में भूख और सर्दी से गोशाला में गोवंश की बिगड़ रही स्थिति

मैनपुरी में भूख और सर्दी से गोशाला में गोवंश की बिगड़ रही स्थिति

मैनपुरी, दिसम्बर २८ (TNA) नगर पंचायत घिरोर की नगला गुढ़ी रोड स्थित गोशाला में भूख और सर्दी से गोवंशों के मरणासन्न स्थिति में पहुंचने का वीडियो वायरल हुआ तो सोमवार को एसडीएम मानसिंह पुंडरी जांच के लिए गोशाला पहुंचे। यहां एसडीएम को निरीक्षण में आठ गायों की हालत चिंताजनक मिली। इस पर एसडीएम ने नाराजगी जताते हुए गोवंश के लिए पर्याप्त व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए।

सोमवार को नगला गुढ़ी रोड स्थित गोशाला का एक वीडियो वायरल हुआ। वीडियो में गायों के मरणासन्न होने का दृश्य दिखाया गया। जानकारी होते हुए एसडीएम घिरोर मानसिंह पुंडीर गोशाला पहुंचे, यहां गोवंश की हालत देख उन्होंने नाराजगी प्रकट की। गोवंश को गोशाला में हरा चारा नहीं मिल रहा था। आठ गोवंश की हालत चिंताजनक थी।

एसडीएम ने मौके पर मौजूद पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. विवेकपाल से जानकारी जुटाई तो उन्होंने बताया कि गायों को हरा चारा न मिलने के कारण कमजोर होकर मर रही हैं। एसडीएम ने जिम्मेदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि गोवंश के लिए हरा चारा और दाना की व्यवस्था की जाए। यदि गोवंश की भूख या सर्दी के कारण मौत होती है तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें।

Related Stories

No stories found.
logo
The News Agency
www.thenewsagency.in