अगस्त 6, 2025: जानिए कैसा होगा आज आपका दिन?
मेष (Aries) आज कार्य क्षेत्र, शिक्षा और परिवार में विशेष लाभ संभव है। गजकेसरी योग के कारण आत्मविश्वास में वृद्धि होगी और रुके कार्य भी पूरे हो सकते हैं।
वृषभ (Taurus) परिवार और सहयोग से लाभ में वृद्धि संभव है। आर्थिक तौर पर स्थिति बेहतर हो सकती है, लेकिन निवेश में सतर्क रहने की सलाह दी गई है ।
मिथुन (Gemini) समाजिक क्षेत्र में आपकी प्रसाद्यता बढ़ सकती है और कुछ जातकों को आर्थिक लाभ भी मिल सकता है। वाणिज्य तथा धार्मिक आयोजनों में भागीदारी लाभदायक रहेगी।
कर्क (Cancer) कार्यक्षेत्र में दबाव रहा। स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहें। सार्वजनिक या सरकारी कार्यों में सफलता संभव है।
सिंह (Leo) आज सम्मान एवं सामाजिक गतिविधियों से लाभ उठाने की संभावना है। आप नेतृत्व स्थिति में अपनी पहचान बना सकते हैं।
कन्या (Virgo) आज दिन मिलाजुला रहेगा। विश्लेषणपूर्ण और संयमित दृष्टिकोण से फैसले लेने पर लाभकारी परिणाम मिल सकते हैं।
तुला (Libra) कार्यक्षेत्र में सफलता की संभावना है। लेकिन पारिवारिक मतभेद, विशेषकर माता से हल्के तनाव हो सकते हैं—धैर्यपूर्वक निपटें ।
वृश्चिक (Scorpio) दिन मिला-जुला रहेगा। संयम से कार्य के साथ-साथ आर्थिक मामलों में सतर्कता ज़रूरी है।
धनु (Sagittarius) आज आपका उत्साह उच्च रहेगा। धार्मिक या पारिवारिक मेल-जोल से लाभ संभव है—धन लाभ भी संभव है।
मकर (Capricorn) दोनों—आर्थिक और करियर—क्षेत्रों में सकारात्मक योग हैं। आत्मविश्वास बढ़ेगा और उन्नति के अवसर मिल सकते हैं l
कुंभ (Aquarius) रूके हुए कार्यों में गति आएगी और योजनाएँ सफल होंगी। निवेश व दैनिक निर्णयों में सतर्क रहें ।
मीन (Pisces) वैवाहिक या साझेदारी जीवन में तनाव संभव है—वित्तीय मामलों में सावधानी रखें। आज सकारात्मक झुकाव बनाने में सोच विचार आवश्यक है।

