सेना कोर्ट ने प्राईमरी हाईपरटेंशन और ब्लड शुगर की बीमारी में दिव्यांगता पेंशन देने का आदेश सुनाया
simpson33

सेना कोर्ट ने प्राईमरी हाईपरटेंशन और ब्लड शुगर की बीमारी में दिव्यांगता पेंशन देने का आदेश सुनाया

2 min read

लखनऊ, मार्च 28 (TNA) न्यायमूर्ति उमेश चन्द्र श्रीवास्तव एवं वाईस एडमिरल (रि०) अभयरघुनाथ कार्वे की खण्ड-पीठ ने रिटायर्ड नायब सूबेदार अनिल कुमार चौहान को प्राईमरी हाईपर टेंशन और ब्लड शुगर के मामले में पचास प्रतिशत दिव्यांगता पेंशन देने का आदेश सुनाया l मामला यह था कि आजमगढ़ निवासी अनिल कुमार चौहान सन 1990 में सेना की आर्मी सप्लाई कोर में भर्ती होकर तीस साल की सेवा के बाद सेना से डिस्चार्ज हुए डिस्चार्ज के समय उनको प्राईमरी हाईपर टेंशन और ब्लड शुगर की बीमारी थी लेकिन, उन्हें दिव्यांगता पेंशन नहीं दी गई जिसके लिए उन्होंने तीन अपील की जिसे 15 दिसंबर, 2020, 2 और 13 सितंबर, 2021 को ख़ारिज कर दिया गया l

अपीलें खारिज होने के बाद हतास और निराश याची ने सेना कोर्ट लखनऊ में वाद दायर किया जिसकी सुनवाई के दौरान याची के अधिवक्ता विजय कुमार पाण्डेय ने याची का पक्ष रखते हुए दलील दी कि तीस वर्ष की सेवा तक निरोगी रहने वाले सैनिक को यह कहकर दिव्यांगता पेंशन न देना कि बीमारी का सैन्य सर्विस से कोई लेना देना नहीं हैं, स्वीकार करने योग्य नहीं है क्योंकि, याची सेना में भर्ती के समय किए गए मेडिकल और वार्षिक मेडिकल बोर्ड ने फिट घोषित किया था ।

उसके परिवार में भी इस तरह की बीमारी नहीं थी, इन बिंदुओं पर सुप्रीम कोर्ट, पेंशन रेगुलेशन, मेडिकल आफिसर गाईड और इंटाइटिल रूल्स भी याची के पक्ष में है इसके बावजूद याची को दिव्यांगता पेंशन देने से इंकार कर दिया गया, जिसके विरोध में भारत सरकार रक्षा-मंत्रालय द्वारा दलील दी गई लेकिन खण्ड-पीठ ने उसे अस्वीकार करते हुए भारत सरकार रक्षा-मंत्रालय को आदेशित किया कि याची को चार महीने के अंदर पचास प्रतिशत दिव्यांगता पेंशन दे अन्यथा याची आठ प्रतिशत व्याज पाने का अधिकारी होगा l

Related Stories

No stories found.
logo
The News Agency
www.thenewsagency.in