आगरा मेट्रो प्रयोरिटी कॉरिडोर के ऐलिवेटिड भाग में सभी 171 पिलर बनकर तैयार, निर्धारित समय पर चलेगी आगरा मेट्रो
आगरा, मार्च 16 (TNA) उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने आगरा मेट्रो प्रायॉरिटी कॉरिडोर के ऐलिवेटिड भाग में सभी 171 पियर (पिलर) का निर्माण पूरा कर लिया है। 07 दिसंबर, 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आगरा मेट्रो रेल परियोजना के शुभारंभ के बाद महज 15 महीनों में पिलर का निर्माण पूरा किया है।
यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने कहा कि 07 दिसंबर, 2020 को आगरा मेट्रो रेल परियोजना के शुभारंभ के बाद महज 15 महीनों में 684 पाइल, 171 पाइलकैप सहित 171 पियर (पिलर) का निर्माण पूरा कर लिया गया है। केशव ने कहा कि अब तक आगरा मेट्रो प्रायॉरिटी कॉरिडोर के ऐलिवेटिड भाग में लगभग 60 प्रतिशत सिविल निर्माण कार्य पूर्ण हो गए हैं। उन्होंने कहा कि अप्रैल से अन्य सिस्टम पर काम शुरू किया जाएगा।
बता दें कि ताज ईस्ट गेट से जामा मस्जिद के बीच बन रहे आगरा मेट्रो प्रायॉरिटी कॉरिडोर के ऐलिवेटिड भाग में 684 पाइल, 171 पाइलकैप एवं 171 पियर (पिलर) का निर्माण पूरा कर लिया गया है। इसके साथ ही ऐलिवेटिड भाग में सभी तीन स्टेशन ताज ईस्ट गेट, बसई एवं फतेहाबाद रोड तेजी से आकार ले रहे हैं। प्रथम स्टेशन ताज ईस्ट गेट का बुनियादी ढांचा तैयार होने के बाद फिनिशिंग कार्य शुरू हो गए हैं। इसके साथ ही बसई व फतेहाबाद रोड पर तेज गति के साथ प्लेटफॉर्म लेवल का निर्माण किया जा रहा है।
गौरतलब है कि ताजनगरी में 29.4 किमी लंबे दो कॉरिडोर का मेट्रो नेटवर्क बनना है, जिसमें 27 स्टेशन होंगे। ताज ईस्ट गेट से सिकंदरा के बीच 14 किमी लंबे पहले कॉरिडोर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. इस कॉरिडोर में 13 स्टेशनों का निर्माण होगा। जिसमें 6 एलीवेटिड जबकि 7 भूमिगत स्टेशन होंगे. इस कॉरिडोर के लिए पीएसी परिसर में डिपो का निर्माण किया जा रहा है। इसके साथ ही आगरा कैंट से कालिंदी विहार के बीच लगभग 16 कि.मी. लंबे दूसरे कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा, जिसमें 14 ऐलीवेटेड स्टेशन होंगे। इस कॉरिडोर के लिए कालिंदी विहार क्षेत्र में डिपो का निर्माण किया जाएगा।