अरविंद कुमार शर्मा महाकुंभ की तैयारियों का पूरा करने के लिए प्रयागराज में डटे, लोगों को पूर्ण सुविधाएं देने के निर्देश
प्रयागराज, जनवरी 12 (TNA) महाकुम्भ की अंतिम तैयारियों को देखने हेतु तीन दिवसीय दौरे के दूसरे दिन भी मंत्री ए के शर्मा ने मेला प्राधिकरण और अपने दोनों विभाग ऊर्जा एवं नगर विकास विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ देर शाम को भी बैठक किया। इस बैठक में मेला अधिकारी प्रयागराज, प्रमुख सचिव नगर विकास, निदेशक नगर विकास, नगर आयुक्त प्रयागराज, एमडी जल निगम और विशेष सचिव जल निगम उपस्थित थे।
बैठक के दौरान, मंत्री एके शर्मा ने मेले की तैयारियों की समीक्षा की और जहाँ कुछ सुधार करने की आवश्यकता दिखी उसके लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इसके अलावा, उन्होंने ICCC कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया, जहां उन्होंने मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के सुगम प्रवास हेतु तकनीक के उपयोग की व्यवस्था का जायजा लिया।
जिसके बाद मंत्री एके शर्मा ने बिजली खंभों पर लगे क्यू.आर. कोड का भी लोकार्पण किया और इसका संचालन कर निरीक्षण भी किया। इस दौरान एमडी पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, चीफ इंजीनियर विद्युत प्रयागराज और अन्य अधिकारी उपस्थित थे। बता दे कि आने वाले श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों के लिए बेहद लाभदायक सिद्ध होगा यह क्यूआर कोड।
इस नयी तकनीक के माध्यम से यदि बिजली विभाग से संबंधित कोई समस्या परेशानी अथवा कोई श्रद्धालु मेले में खो जाता है तो वह खंबे पर लगे क्यूआर कोड को स्कैन कर उसमें अपना डिटेल भरकर सबमिट कर देगा जिससे उसकी लोकेशन कंट्रोल रूम को पहुंच जाएगी वहां से डायल 112 पुलिस के माध्यम से व्यक्ति को आसानी से ढूंढा जा सकेगा।
पहली बार महाकुंभ मेले में इस तरह की ऐतिहासिक तकनीकी सिस्टम की शुरुआत करने के लिए लोगों ने मंत्री एके शर्मा का धन्यवाद किया। इसके अलावा, मंत्री एके शर्मा ने नगर विकास विभाग द्वारा बनाए गए 12 ज्योतिर्लिंगों वाले भव्य शिवालय पार्क का भी निरीक्षण किया। इस शिवालय पार्क का निर्माण नगर विकास विभाग के द्वारा वेस्ट मटेरियल से किया गया है।
इस अद्भुत दृश्य को देखकर मंत्री एके शर्मा स्वयं बेहद प्रसन्न दिखे और उन्होंने इस कार्य को करने वाले सभी नगर कर्मियों को व डिजाइन करने वाले कलाकारों को धन्यवाद भी दिया और ऐसे सुंदर कार्य को आगे करने के लिए प्रोत्साहित भी किया।