AK Sharma
AK Sharma

समस्या नहीं समाधान की राजनीति कर रहे ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा!

1 min read

लखनऊ, अगस्त 7 (TNA) यूपी के ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री जनसेवक के रूप में अपनी अलग पहचान बना रहे हैं। प्रदेश में बिजली अपूर्ती के संकट को को दूर करने के लिए प्रयासरत मंत्री ने नगर विकास की बेहतरी को लेकर भी अनेक प्रयास किए हैं।

राजनीतिक यात्रा

2021 में राजनीति में के साथ ही दो प्राकृतिक आपदाओं में सक्रिय रहे ए.के. शर्मा जी ने वाराणसी में कोविड राहत कार्य और मऊ जिले के मधुबन क्षेत्र में बाढ़ राहत कार्य में उल्लेखनीय भूमिका निभाई। बिंदटोलिया गाँव में 2021 की बाढ़ के समय बिना किसी पद के, उन्होंने राहत कार्य किया था। आज जब वह पुनः गाँव पहुँचे, तो लोगों ने उनके चार वर्ष पुराने प्रयासों के लिए आभार जताया।

उनके अनुरोध पर सरकार ने गाँव की रक्षा हेतु 250 मीटर ठोकर (तटबंध) बनवाया, जिससे कटान रुकी। ग्रामीणों ने इसे और आगे बढ़ाने की माँग की, जिस पर शर्मा ने प्रशासन व सिंचाई विभाग को निर्देश दिए। उन्होंने आश्वस्त किया कि सरकार हर संभव मदद को तैयार है। जनता की माने तो उनकी कार्यशैली केवल आश्वासन नहीं वरन समाधान पर आधारित है। अब बिंदटोलिया की वर्षों पुरानी समस्या का समाधान सामने आता दिख रहा है।

Related Stories

No stories found.
logo
The News Agency
www.thenewsagency.in