दतिया में तेज बारिश और हवा से किसानों की धान फसले हुई नष्ट, किसानों की चिंता बड़ी

दतिया में तेज बारिश और हवा से किसानों की धान फसले हुई नष्ट, किसानों की चिंता बड़ी

दतिया ।। क्षेत्र में रविवार देर रात तेज बारिश और तेज हवा के कारण किसानों की धान एवं सरसों की फसलें नष्ट हुई, इंदरगढ़ के ग्राम पंडरी, सेथरी, जोनिया, बंडापारा, भरौली एहरोनी, भलका सहित क्षेत्र के लगभग 50 गांव में धान की फसलें नष्ट हुई।

विगत रात 12 बजे से सुबह 5 बजे तक तेज बारिश होने के कारण खेतों में पकी हुई धान की फसल पूरी तरह से डूब गई है, जिस से सौ पर्सेंट नुकसान होने का अनुमान है, बंडापारा निवासी कुंवर राज गुर्जर द्वारा सरसों की फसल 5 दिन पहले बोई गई थी, खेत में पानी भर जाने के कारण से पूरी तरह से नष्ट हो गई।

आपको बता दें कि इंदरगढ़ तहसील में सबसे अधिक धान एवं सरसों की फसल बोई जाती है लेकिन कल देर रात तेज बारिश से किसानों की खुशिया मातम में बदल गई है।

Related Stories

No stories found.
logo
The News Agency
www.thenewsagency.in