मैनपुरी में स्वास्थ्य विभाग की ज़मीन पर हो रहा था क़ब्ज़ा, शिकायत पर हटाया गया

मैनपुरी में स्वास्थ्य विभाग की ज़मीन पर हो रहा था क़ब्ज़ा, शिकायत पर हटाया गया

मैनपुरी, अगस्त १० (TNA) घिरोर थाना क्षेत्र के गांव कल्होर पछाँ में स्वास्थ्य विभाग की जमीन पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर लिया था।जिसको उपजिलाधिकारी श्री रतन वर्मा ने भारी पुलिस बल के साथ जाकर स्वयं अवैध बनी दीवार को गिरा दिया।उन्होंने बताया कि उनको एक शिकायत मिली थी कि कल्होर पछाँ में स्वास्थ्य विभाग की जमीन पर कुछ लोग अवैध कब्जा कर रहे हैं।

इसको उन्होंने संजीदगी से लेते हुए इस अवैध कब्जे को गिराया है औऱ उन्होंने साफ कर दिया है कि अब एक भी अवैध कब्जा बक्शा नहीं जायेगा।इसकी पूरे क्षेत्र में चर्चा हो रही है।उन्होंने कहा कि लोग अवैध क़ब्ज़े तुरंत हटा लें नहीं तो कब्जा हटाने के साथ साथ कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी।रास्ते, खरंजे, पर किसी भी प्रकार की रुकावट स्वीकार नहीं की जाएगी।अब अवैध कब्जा करने वाले लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।

Related Stories

No stories found.
logo
The News Agency
www.thenewsagency.in