निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का शुभारम्भ

निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का शुभारम्भ

गोविन्दराम गोयल चैरीटेबुल ट्रस्ट (कोलकाता ) के अति बहुमूल्य आर्थिक सहयोग से एक माह तक चलने वाले निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का शुभारम्भ दीन बंधु नेत्र चिकित्सालय मे विधिवत किया गया| यह नेत्र शिविर 24 जनवरी 2021 तक चलेगा.25 जनवरी को इस शिविर का समापन समारोह किया जाना प्रस्तावित है|

इन 21 कार्य दिवसों मे चिकित्सालय द्वारा कम से कम 1500 मोतियाबिंद के निशुल्क ऑपरेशन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है । आज प्रथम दिन ही 255 नेत्र रोगियों का सफल परीक्षण कर ऑपरेशन हेतु चयनित दूर दराज ग्रामीण परिवेश से आये 80 नेत्र रोगियों का ऑपरेशन किया गया।

निष्काम, कर्मयोगी त्याग तपस्या की साक्षात् मूर्ति परम पूज्य बलराम दास जी महाराज जी की कृपा से एवं सद्प्रेरणा से श्री गोविन्द राम गोयल ट्रस्ट कोलकाता के बहुमूल्य सहयोग से वर्ष 2013-2014 से निरंतर विशाल नेत्र शिविर आयोजित होते रहे है.विगत वर्षो मे ट्रस्ट द्वारा ₹10460905 /=की बहुमूल्य धनराशि पीड़ित मानवता के सेवार्थ प्रदान कराई गयी जिससे अब तक 9478 निशुल्क ऑपरेशन सम्पन्न कराये जा चुके हैं.

Related Stories

No stories found.
logo
The News Agency
www.thenewsagency.in