नवोदय विद्यालय की छात्रा की मौत का मामला: पूर्व प्रधानाचार्या सुषमा सागर गिरफ्तार

नवोदय विद्यालय की छात्रा की मौत का मामला: पूर्व प्रधानाचार्या सुषमा सागर गिरफ्तार

मैनपुरी|| मैनपुरी के बहुचर्चित नवोदय छात्रा की कथित हत्या व दुष्कर्म के मामले में पहली बड़ी कार्रवाई हुई है। नवगठित एसआईटी (विशेष जांच दल) ने सोमवार को जवाहर नवोद्यय विद्यालय भोगांव की पूर्व प्रधानाचार्या सुषमा सागर को गिरफ्तार कर लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।

जवाहर नवोदय विद्यालय भोगांव के छात्रावास में 16 सितंबर 2019 को छात्रा का शव फंदे से लटका मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण हैगिंग आया था, लेकिन छात्रा के पिता ने दुष्कर्म की संभावना जताते हुए बेटी की हत्या किए जाने का आरोप लगाया था।

राज्य सरकार ने इस मामले की एसआईटी से जांच कराई, लेकिन मौत के कारणों से पर्दा नहीं उठ सका। इसके बाद मामले को हाईकोर्ट ने गंभीरता से लिया। कोर्ट की सख्ती के बाद मामले की जांच के लिए एडीजी भानु भास्कर के नेतृत्व में नई एसआईटी का गठन किया गया।

इस मामले में मैनपुरी के तत्कालीन एएसपी, सीओ और भोगांव थाना प्रभारी निरीक्षक को निलंबित किया जा चुका है। एसआईटी ने जांच के दौरान कई संदिग्धों का पॉलीग्राफ टेस्ट कराया। कई लोगों से पूछताछ की गई। इसके बाद अब पूर्व प्रधानाचार्या को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Related Stories

No stories found.
logo
The News Agency
www.thenewsagency.in