मैनपुरी से गुंडा प्रवृर्ति के 14 लोगों को किया जिला बदर, 13 के शस्त्र लाइसेंस हुए निरस्त

मैनपुरी से गुंडा प्रवृर्ति के 14 लोगों को किया जिला बदर, 13 के शस्त्र लाइसेंस हुए निरस्त

मैनपुरी ।। जिला मजिस्ट्रेट महेंद्र बहादुर सिंह ने न्यायालय में विचाराधीन वादों पर 16 अगस्त से 03 सितम्बर के मध्य सुनवाई के उपरांत गुंडा प्रवृर्ति के दबंग 14 व्यक्तियों को जिला बदर करने, 13 शस्त्र धारकों के लाइसेंस निरस्त करने के आदेश निर्गत किए हैं।

उन्होने बताया कि थाना भोगांव के अन्तर्गत गिहार कालौनी निवासी सोनू पुत्र सिपाही राम, थाना एलाऊ के अन्तर्गत हरिचन्द्रपुर निवासी नरेन्द्र सिंह पुत्र बाबू सिंह, थाना कुरावली के अन्तर्गत ग्राम तिमनपुर निवासी रोहित पुत्र राम खिलाड़ी, गोविन्द पुत्र रामेश्वर, संजीव कुमार पुत्र बलवीर, थाना करहल के अन्तर्गत ग्राम नगला अलाई निवासी गौरव पुत्र प्रेम सिंह, मुकेश पुत्र अभय राम, बबलू पुत्र ग्या प्रसाद, शिवम पुत्र सुनील, थाना किशनी के अन्तर्गत ग्राम मुढ़ौसी निवासी संतोष पुत्र मानसिंह, श्यामवीर, रामवीर सिंह, हरिओम पुत्रगण छोटे सिंह, सुनील पुत्र रामसिंह को गुण्डा एक्ट की कार्यवाही करते हुये जिला बदर किया गया है।

जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि शस्त्र अधिनियम की कार्यवाही के तहत थाना एलाऊ के अन्तर्गत ग्राम अर्जुनपुर गढ़ी निवासी उमेश पाल सिंह पुत्र जोगेन्द्र पाल सिंह, थाना बिछवां के अन्तर्गत ग्राम दुधौना निवासी महेश्वर दयाल पुत्र डालचन्द्र, थाना कुरावली के अन्तर्गत ग्राम गुलाबपुर निवासी राम बहादुर पुत्र मानसिंह, थाना करहल के अन्तर्गत ग्राम नीवा मौजा जगन्नाथपुर निवासी नेमसिंह, पुत्र मिजाजी लाल यादव, ग्राम मदरावली निवासी राज नरायण सिंह पुत्र स्व. सीताराम, ग्राम धोबई निवासी सतीश चन्द्र यादव पुत्र रामसिंह, गम्भीरा निवासी राकेश चन्द्र पुत्र बाबूराम, मोहल्ला विरतियान निवासी अनिल वर्मा पुत्र नरेन्द्र कुमार वर्मा, थाना मैनपुरी के अन्तर्गत गौतमबुद्ध वाली गली निवासी श्रेय दुबे पुत्र राजीव दुबे, राजा का बाग निवासी ज्ञानबाबू पुत्र राम प्रकाश तिवारी, थाना घिरोर के अन्तर्गत नगला गजेन्द्र निवासी अवधेश सिंह पुत्र प्रताप सिंह, ग्राम त्रिलोकपुर निवासी दिनेश कुमार पुत्र इन्द्रजीत सिंह एवं थाना किशनी के अन्तर्गत ग्राम हविलिया निवासी ब्यासमुनि यादव पुत्र जाहर सिंह के शस्त्र लाइसेंस निरस्त किये गये हैं।

--मनीष मिश्रा

Related Stories

No stories found.
logo
The News Agency
www.thenewsagency.in