बाइसिकल ना मिलने से दुखी विकलांग युवक ने मीडिया को बताई अपनी आपबीती, कलेक्टर ने पूरी की इच्छा
दतिया, अक्तूबर ५ (TNA) आज दतिया न्यू कलेक्ट्रेट में जन सुनवाई के दौरान मीडिया कर्मियों की निगाहें ऐसे व्यक्ति पर पहुंची जो पैरों से विकलांग था, और जनसुनवाई के दौरान उम्मीद की आस लगाए हुए आया था कलेक्ट्रेट! बताते हैं क्या है है पूरा मामला
दतिया जिले की ग्राम डोंगरपुर निवासी कैलाश जाटव को फरबरी में बायस्किल के लिए शासकीय स्वीकृति की स्लिप मिली!
इतना होने के बाद लेकिन नहीं मिली बायस्किल जिसके लिए लगभग 7 महीने से दतिया कलेक्ट्रेट में बायस्किल के लिए चक्कर लगा रहा था लेकिन नहीं हो रही थी सुनवाई मंगलवार को जन सुनवाई के दौरान वह कलेक्ट्रेट पहुंचा जहां मीडिया कर्मियों द्वारा उससे बातचीत की गई तो उसने अपना आप बीती मीडिया को बतायी।
फिर क्या था जन सुनवाई के बाद बिकलांग के मामले को दतिया कलेक्टर ने लिया संज्ञान में और सामाजिक न्याय निःसक्त जन विभाग द्वारा उस युवक को कर दी गई बायस्किल वितरण! बायस्किल मिलते ही युवक के चेहरे पर आई खुशी!