Vernacular
अज्ञात बदमाशों द्वारा दतिया के डगरई रोड के पास लूट की वारदात, कार सहित महिला का अपहरण
दतिया, अक्तूबर ३ (TNA) जिले के थाना चिरूला क्षेत्र में लगने वाले डगरई रोड पर अज्ञात बदमाशों द्वारा रविवार को लूट की वारदात को दिया गया। सोने, चांदी, नगदी, व ब्रेजा कार एवं कार में बैठी महिला सहित ले उड़े बदमाश। दतिया बुंदेला कॉलोनी निवासी महेश यादव ने थाना चिरूला में आकर उक्त घटना के संबंध में जानकारी दी।
थाना प्रभारी शशांक शुक्ला के द्वारा धारा 392 ,394 ,365 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया। पीड़ित का कहना है बताना की उक्त घटना में कुल 12,59,000 रुपए लूट कर ले गए बदमाश। उक्त घटना के संबंध में एसडीओपी दतिया ने बताया कि महिला को मुक्त करा लिया गया है जल्दी ही पुलिस इस वारदात का खुलासा करेगी।