थाने में SO की कुर्सी पर बैठ BJP विधायक ने लिखाया मुकदमा, पुलिस देखती रही तमाशा

थाने में SO की कुर्सी पर बैठ BJP विधायक ने लिखाया मुकदमा, पुलिस देखती रही तमाशा

1 min read

अलीगढ़ ।। अलीगढ़ में भाजपा विधायक ठाकुर रावेन्द्र पाल ने अकराबाद थानेदार की कुर्सी पर बैठकर मुकदमा लिखवाया। इसके बाद केस की एक कॉपी पीड़ित को वहीं बैठकर दिया।आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने विधायक का वीडियो वायरल कर सूबे के में हड़कंप मचा दिया है।

अलीगढ़ जिले के विधानसभा छर्रा के विधायक ठाकुर रावेंद्र पाल सिंह का 39 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने एडीजी आगरा और अलीगढ़ पुलिस को टैग करते हुए लिखा कि वीडियो में छर्रा विधायक पुलिस स्टेशन अकराबाद में मुकदमा दर्ज कराने गए।

अकराबाद थाने के थानेदार ने उन्हें एसएचओ की सरकारी कुर्सी पर बैठाया। प्रोटोकॉल में विधायक को एसएचओ की सरकारी कुर्सी पर बैठना नहीं आता। यह अनुचित, असंगत दिखाता है। जन सामान्य में गलत प्रशासनिक संदेश देता है।

Related Stories

No stories found.
logo
The News Agency
www.thenewsagency.in