मैनपुरी के विकास भवन के अंबेडकर सभागार में बीसी सखियों को दिया गया एक दिवसीय प्रशिक्षण
मैनपुरी || जनपद मैनपुरी के विकास खंड सुल्तानगंज की सभी बीसी सखियों को विकास भवन अंबेडकर सभागार में एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया जिसमें पी सी राम, उपायुक्त, श्वेत रोजगार जिला मिशन प्रबंधक प्रदीप कुमार के द्वारा बताया गया आप लोगों को ग्राम सचिवालय पर बैठकर काम करना होगा।
जिसमें आपके साथ ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत सचिव रोजगार सेवक आदि लोग भी काम करेंगे। आप लोगों को 6 महीने तक चार हजार रुपए मासिक देने का काम सरकार करेगी। उसके बाद आप लोगों को कमीशन दिया जाएगा। काफी बीसी सखियों के द्वारा अच्छा लेनदेन किया जा रहा है और उनका कमीशन में बहुत अच्छा मिल रहा है।
आप लोग गांव के लोगों के पैसे का लेनदेन करेंगे, जिसमें आपको कमीशन मिलेगा। आप लोग अपने अपने थाने में जाकर सभी बीसी सखियां को पुलिस वेरिफिकेशन करा दें। जिससे आप लोगों को पुलिस वेरीफिकेशन शासन को भेजा जा सके।
इस मौके पर जिला मिशन प्रबंधक अनुज प्रताप सिंह, ब्लॉक मिशन प्रबंधक सुल्तानगंज आदर्श कुमार, ब्लॉक मिशन प्रबंधक सुल्तानगंज विकास कुमार, अरविंद कुमार, प्रभास कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।