अवध भारती संस्थान द्वारा किया गया तुलसी अवधी सम्मान

अवध भारती संस्थान द्वारा किया गया तुलसी अवधी सम्मान

लखनऊ, 15 अगस्त (TNA) अवध भारती संस्थान हैदरगढ़, बाराबंकी के तत्वावधान में अवधी दिवस (तुलसी जयन्ती) के अवसर पर ललिता आश्रम नैमिषारण्य में तुलसी अवधी सम्मान का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में अवधी सेवियों का सम्मान हुआ तथा विभिन्न सांस्कृतिक अवधी कार्यक्रमों का आयोजन हुआ । कार्यक्रम का संयोजन संस्था अध्यक्ष रामबहादुर मिश्र जी द्वारा किया गया।

आकाशवाणी की फागुनी भौजी की बात हो या फिर कथारंग में कहानी वाचन हो कथारंग संस्थापिका नूतन वशिष्ठ के अवधी बोली के प्रेम और उसके प्रचार प्रसार का कार्य करने के लिए उन्हें भी तुलसी अवधी सम्मान से सम्मानित किया गया ।

कथारंग लखनऊ द्वारा तुलसी अवधी सम्मान में प्रेमचन्द द्वारा लिखित आत्माराम कहानी का वाचन अवधी भाषा में कथारंग संस्थापिका नूतन वशिष्ठ, सत्यप्रकाश मिश्रा, अंशु गुप्ता ने किया । कहानी का अवधी रूपांतरण आकाशवाणी के उद्घोषक सत्यानन्द वर्मा ने किया । इस अवसर पर कथारंग संस्था की सचिव अनुपमा शरद और सदस्य पूजा विमल भी उपस्थित रही ।

Related Stories

No stories found.
logo
The News Agency
www.thenewsagency.in