जुर्म से थर्राया उत्तर प्रदेश पर योगी आदित्यनाथ मौन : आप
लखनऊ || उत्तर प्रदेश के औरैया में एलआईसी एजेंट मनोज दुबे की किडनैपिंग और हत्या और लखनऊ में डबल मर्डर पर आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने योगी सरकार पर हमला किया है|
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में अपराधियों, हत्यारों में पुलिस का खौफ नहीं रह गया, उत्तर प्रदेश अपराध प्रदेश में बदल दिया गया है। प्रदेश की राजधानी में मुख्यमंत्री की नाक के नीचे एक ही परिवार के दो लोगो को बदमाशों द्वारा जान से मार दिया जाता है, और पूरा का पूरा पुलिस प्रशासन मौन है ।
सिंह ने कहा कि पूरे प्रदेश में भय का माहौल है, लोगों में असुरक्षा की भावना है । AAP प्रदेश प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी ने कहा कि योगी जी को ये मान लेना चाहिए कि इस प्रदेश की कानून व्यवस्था उनके वश की बात नहीं, इस लिहाज से उनको स्वयं इस्तीफा दे देना चाहिए जिससे प्रदेश में कोई सक्षम नेतृत्व हालात को सुधारे और कानून व्यवस्था कायम करे ।