मैनपुरी में राइफल साफ करते समय पेट में गोली लगने से फौजी की  हुई मौत !

मैनपुरी में राइफल साफ करते समय पेट में गोली लगने से फौजी की हुई मौत !

1 min read

मैनपुरी || कुरावली थाना क्षेत्र के ग्राम सलेमपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में एक फौजी की गोली लगने से मृत्यु हो गई मौत की सूचना से परिवार में कोहराम मच गया तो वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

दरअसल आपको बता दें थाना क्षेत्र कुरावली के ग्राम सलेमपुर निवासी अजय पुत्र कालीचरण बठिंडा में आर्मी में हवलदार के पद पर तैनात हैं बीते दिवस वह अपने घर वापस लौटा था ।

वहीं परिजनों ने थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि युवक समय राइफल साफ कर रहा था कि तभी अचानक उसके पेट में गोली लग गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी होते हड़कंप मच गया तो वही आनन-फानन में परिजन कुरावली सीएचसी पर

Related Stories

No stories found.
logo
The News Agency
www.thenewsagency.in