आप नेताओं पर हाथरस में हुए कायराना हमले के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने किया प्रदेश भर में प्रदर्शन

आप नेताओं पर हाथरस में हुए कायराना हमले के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने किया प्रदेश भर में प्रदर्शन

लखनऊ ।। हाथरस की गुड़िया के पीड़ित परिवार का हाल-चाल लेने गए आम आदमी पार्टी के सांसद व प्रदेश प्रभारी संजय सिंह, दिल्ली विधानसभा में सत्ता पक्ष की मुख्य सचेतक राखी बिड़लान, विधायक अजय कुमार और कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम पर सत्ता के संरक्षण में हुए कायराना हमले के खिलाफ मंगलवार को आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने पूरे प्रदेश में सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन के बाद जिला प्रशासन के माध्यम राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा।राष्ट्रपति को भेजे गए ज्ञापन में कहा गया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अब प्रदेश की सत्ता संभल नहीं रही है। आए दिन बेटियों के साथ बलात्कार और हत्या की घटनाएं हो रही हैं।पूरे प्रदेश में अपराध और भ्रष्टाचार की बाढ़ आ गई है। ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार को बर्खास्त कर, प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाया जाए

प्रदर्शन को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष नीलम यादव ने कहा कि पूरे प्रदेश में अपराध की बाढ़ आ गई है। आए दिन बेटियों के साथ बलात्कार और हत्या की घटनाएं हो रही हैं।चाहे वह जौनपुर हो, सहारनपुर हो, बलरामपुर हो, लखीमपुर खीरी हो अथवा हाथरस।

प्रदेश सरकार अपराध पर लगाम नहीं लगा पा रही है और उल्टे अपराध और भ्रष्टाचार का विरोध करने वाले नेताओं पर फर्जी मुकदमे दर्ज कराए जा रहे हैं। देशद्रोह लगाया जा रहा है। लाठियां बरसाई जा रही हैं और जेल में बंद किया जा रहा है। इतना ही नहीं पीड़ित परिवार के पक्ष में खड़ा होने पर योगी की सरकार ने आम आदमी पार्टी के नेताओं पर कायराना हमला कराया।

छात्र विंग के प्रदेश अध्यक्ष वंशराज दुबे ने कहा कि एक तरफ योगी सरकार सत्ता के संरक्षण में विपक्षी दल के नेताओं और आम आदमी पार्टी के नेताओं पर हमला करवा रही है, जुल्म कर रही है और विपक्ष पर प्रदेश में दंगा भड़काने की साजिश का आरोप लगा रही है। योगी से प्रदेश की सत्ता संभल नहीं रही और अपना ठीकरा दूसरे के सर फोड़ने की कोशिश कर रहे हैं।

प्रदर्शन को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष नीलम यादव ने कहा कि पूरे प्रदेश में अपराध की बाढ़ आ गई है। आए दिन बेटियों के साथ बलात्कार और हत्या की घटनाएं हो रही हैं।चाहे वह जौनपुर हो, सहारनपुर हो, बलरामपुर हो, लखीमपुर खीरी हो अथवा हाथरस।

आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव तुषार श्रीवास्तव ने कहा कि योगी की सरकार चाहे जितना जुल्म ज्यादती कर ले, आम आदमी पार्टी के सिपाही किसी से डरने वाले नहीं हैं। आम आदमी पार्टी का सिपाही प्रदेश की हर पीड़ित बेटी की को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष जारी रहेगा। यूथ विंग के अध्यक्ष फैसल वारसी ने कहा कि प्रदेश का युवा तानाशाही बर्दाश्त नहीं करेगा।

आम आदमी पार्टी प्रदेश में अपराध और भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष जारी रखेगी। अल्पसंख्यक विंग के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रितपाल सलूजा ने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार और अपराध में योगी से लेकर उनकी पूरी सरकार शामिल है। यह सरकार पूरी तरह अक्षम साबित हो गई है। राष्ट्रपति को यहां राष्ट्रपति शासन लगा देना चाहिए।

लखनऊ जिला मुख्यालय पर हुए प्रदर्शन में आम आदमी पार्टी की प्रदेश सचिव रुचि यादव, यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष फैसल वारसी, यूथ विंग के जिला अध्यक्ष ललित कुमार बाल्मिक, माजिद अली, शादाब खान, सुभावनी मिश्रा, पंकज यादव, अंकुर,अफरोज आलम, प्रवीण कुमार, मोहम्मद तकी, कमर अब्बास, अनीस नवाब, राजीव पांडेय, उमेश मौर्य, साजन जॉनसन, ललित तिवारी, कौशल किशोर समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Stories

No stories found.
logo
The News Agency
www.thenewsagency.in