समान पक्षी विहार में मनाया गया आजादी का 75वां अमृत महोत्सव, रामसर साइट के बोर्ड का अनावरण, बनाये 50 वेटलैंड मित्र

समान पक्षी विहार में मनाया गया आजादी का 75वां अमृत महोत्सव, रामसर साइट के बोर्ड का अनावरण, बनाये 50 वेटलैंड मित्र

किशनी, अक्तूबर ६ (TNA) बुधवार को समान पक्षी विहार में 75वां आजादी अमृत महोत्सव 4 से 10 अक्टूबर के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमे आसपास क्षेत्र के ग्रामीण एंव स्कूली बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि जीतू बाल्मीकि द्वारा रामसर साइट के बोर्ड का अनावरण भी किया गया।

कार्यक्रम में 50 वेटलैंड मित्र भी बनाये गए।जिन्हें मुख्य अतिथि द्वारा कैप एंव ड्रेस वितरित की गई।बैटलेंड मित्रो द्वारा पक्षी विहार की झील की जलकुम्भी निकाली गई।सभी बैटलेंड मित्रों एवं उपस्थितजनों द्वारा,जल संरक्षण एवं सफाई की भी शपथ दिलाई गई।

कार्यक्रम के संयोजक क्षेत्रीय वन अधिकारी सर्वेश कुमार भदौरिया ने बताया कि समान पक्षी बिहार का रामसर साइड में 2413 वां स्थान है उन्होंने कहा कि जीव जंतुओं का संरक्षण बहुत जरूरी है।

वन्य जीव के अभाव में ही प्रदूषण फैलता है।इस अवसर पर समान पक्षी बिहार के क्षेत्रीय वन अधिकारी सर्वेश कुमार भदौरिया,दाताराम राठौर उप क्षेत्रीय अधिकारी,प्रदीप कुमार वन दरोगा,मोहित उपाध्याय वन दरोगा,वीरेंद्र पाल सिंह वन दरोगा,आशुतोष यादव वन्यजीव रक्षक,महेंद्र शाक्या वन्यजीव रक्षक,वहुरन सिंह वन रक्षक, सतेंद्र सिंह वन रक्षक, शेलेन्द्र यादव वन रक्षक,दिल मोहन सोनी, भुदेश यादव,कौशलेंद्र यादव राधे राधे, हरिओम, सुमन चौहान, शिवम शुक्ला, अंशुल गुप्ता, राहुल माथुर अनूप कठेरिया, भैयन खान, सन्नू खान, सोनू चौहान,राजन सिंह, अमित मिश्रा,शिवशंकर मिश्रा इत्यादि लोग उपस्थित रहे।सभी आगुन्तकों ने बेहतरीन कार्यक्रम के लिये क्षेत्रीय वन अधिकारी सर्वेश कुमार भदौरिया की तारीफ की।

— अमित चक/मैनपुरी

Related Stories

No stories found.
logo
The News Agency
www.thenewsagency.in