आज से ठाकुर श्री बांके बिहारी मंदिर के दर्शन-आरती के समय में बड़ा बदलाव हुआ

आज से ठाकुर श्री बांके बिहारी मंदिर के दर्शन-आरती के समय में बड़ा बदलाव हुआ

1 min read

मथुरा-वृंदावन, सितंबर 30 (TNA) ठाकुर श्री बांके बिहारी मंदिर के दर्शन-आरती के समय में बड़ा बदलाव किया गया है. आज यानी मंगलवार से ठाकुर श्री बांके बिहारी मंदिर के दर्शन और आरती नई व्‍यवस्‍था के तहत होगी।

यह बदलाव मंदिर की हाई पावर्ड टेम्पल मैनेजमेंट कमेटी के निर्णय और जिलाधिकारी मथुरा के आदेशानुसार किया गया है. यह समय सारिणी ग्रीष्मकालीन होली की दौज से दीपावली की प्रतिपदा तक लागू रहेगी।

श्रद्धालुओं को ठाकुर जी के दर्शन के लिए अब नई समय सारिणी का पालन करना होगा. बांके बिहारी मंदिर की नई दर्शन सारिणी 30 सितंबर 2025 से लागू हो जाएगी. प्रात कालीन सेवा दर्शन खुलने का समय सुबह 07:00 बजे और श्रृंगार आरती का समय सुबह 07:10 बजे है. वहीं, राजभोग आरती दोपहर 12:25 बजे होगी।

बांके बिहारी के दर्शन दोपहर 12:30 बजे बंद हो जाएंगे. वहीं, सांयकालीन सेवा दर्शन खुलने का समय शाम 04:15 बजे है. शयन आरती रात्रि 09:25 बजे होगी. दर्शन बंद करने समय रात्रि 09:30 बजे है।

Related Stories

No stories found.
logo
The News Agency
www.thenewsagency.in