कासगंज में रिटायर्ड एडीएम की हत्या से मची सनसनी, पुलिस जांच में जुटी
कासगंज, 21 जनवरी (TNA) शहर कोतवाली क्षेत्र के मामों गांव स्थित मीनाक्षी गेस्ट हाउस में रिटायर्ड एडीएम राजेंद्र प्रसाद कश्यप (67) की हत्या का मामला सामने आया है। मंगलवार सुबह उनका खून से लथपथ शव गेस्ट हाउस परिसर में मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। नौकर की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
राजेंद्र प्रसाद कश्यप, पुत्र सामंतीलाल, रिटायरमेंट के बाद अपने गांव में रहकर मीनाक्षी गेस्ट हाउस का संचालन कर रहे थे। उनका परिवार गाजियाबाद में रहता है। वह गेस्ट हाउस में अकेले ही रहते थे। सुबह नौकर ने उनका शव देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बताया कि हत्या सिर कुचलकर की गई है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।
घटनास्थल पर एसपी, एएसपी, सीओ सिटी समेत वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे और जांच शुरू की। हत्या के कारणों और हत्यारों का पता लगाने के लिए पुलिस हर संभव पहलू की जांच कर रही है। इस सनसनीखेज वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है, जबकि पुलिस जल्द मामले का खुलासा करने का दावा कर रही है।