कमज़ोर पड़ेगा 'नौ तपा', समय से पहले दस्तक देगा मॉनसून!

कमज़ोर पड़ेगा 'नौ तपा', समय से पहले दस्तक देगा मॉनसून!

1 min read

कानपुर, मई 24 (TNA) उत्तर प्रदेश में रविवार से शुरू होने वाला 'नौ तपा' अपेक्षाकृत कमजोर रहने की संभावना है। चंद्रशेखर कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. सुनील पांडे ने जानकारी दी कि देशभर में मॉनसून की तेजी से बढ़ती रफ्तार के कारण इस बार नौ तपा की तीव्रता में कमी देखी जाएगी।

डॉ. पांडे ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून सामान्य से तेज गति से देश के विभिन्न हिस्सों में प्रवेश कर रहा है। जेट स्ट्रीम की तेज चाल इसका मुख्य कारण है। दक्षिण भारत, पूर्वोत्तर राज्यों और पश्चिमी तटीय क्षेत्रों में मॉनसूनी वर्षा पहले ही शुरू हो चुकी है, जिससे वातावरण में नमी बढ़ रही है और तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है।

अगले सप्ताह से प्री-मॉनसून गतिविधियाँ भी सक्रिय होने की संभावना है। कई राज्यों में गरज-चमक के साथ बारिश, तेज हवाएं और आंधी-तूफान का असर देखने को मिल सकता है। इससे आमजन को भीषण गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है।

मौसम में आ रहे इस बदलाव को कृषि विशेषज्ञ किसानों के लिए शुभ संकेत मान रहे हैं। समय पर बारिश शुरू होने से खरीफ फसलों की बुवाई में मदद मिलेगी। कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को सलाह दी है कि वे मौसम विभाग की स्थानीय चेतावनियों और पूर्वानुमानों पर ध्यान देते हुए कृषि संबंधी कार्य योजना बनाएं।

Related Stories

No stories found.
logo
The News Agency
www.thenewsagency.in