महाकुंभ मेले में कैटरीना कैफ का स्नान हो रहा वायरल, निजता का जमकर किया जा रहा उल्लंघन
प्रयागराज में पिछले सप्ताह तक चल रहे महाकुंभ मेले में हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन और कैटरीना कैफ ने त्रिवेणी संगम में वीआईपी सेक्शन में पवित्र स्नान किया। हालांकि, यह धार्मिक यात्रा एक अप्रत्याशित विवाद में बदल गई जब कैटरीना कैफ के स्नान के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे।
वीडियो में देखा गया कि स्नान के दौरान भारी भीड़ कैटरीना को घेरने लगी, कई लोग उनके साथ सेल्फी लेने या प्रतिक्रिया पाने की कोशिश करने लगे। इस दौरान उनकी निजता को लेकर काफी चर्चा होने लगी। अब एक और चिंताजनक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ युवक कैटरीना के स्नान और प्रार्थना के दौरान उनका वीडियो बनाते और उस पर मजाक करते दिख रहे हैं।
इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर नाराजगी देखने को मिल रही है। कई लोगों ने इसे अभिनेत्री की निजता और धार्मिक अनुष्ठान का अपमान बताया है। महाकुंभ जैसे पवित्र आयोजन में ऐसी घटनाओं पर कड़ी आपत्ति जताई जा रही है।