आईपीएल-2025: लखनऊ में होने वाले 7 मैचों के लिए विशेष ट्रैफिक प्लान लागू, शहीद पथ पर भारी वाहनों की नो एंट्री
लखनऊ, अप्रैल 14 (TNA) आईपीएल-2025 के तहत लखनऊ में प्रस्तावित सात मुकाबलों के दौरान विशेष यातायात व्यवस्था लागू रहेगी। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, मैच के दिन शहीद पथ पर रोडवेज, प्राइवेट बसें और सभी व्यवसायिक वाहनों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। वैकल्पिक मार्ग खुले रहेंगे, जिनका उपयोग ये वाहन कर सकेंगे। निजी वाहन, टैक्सी व कैब सेवाएं (ओला, ऊबर) प्रतिबंधित नहीं होंगी, लेकिन उन्हें तय रूट का पालन करना होगा।
सुल्तानपुर रोड से आने वाले वाहन अमूल तिराहा और अर्जुनगंज से आने वाले वाहन कटाई पुल से डायवर्ट होंगे। सिटी बसें चालू रहेंगी, लेकिन हुसड़िया से सुशांत गोल्फ सिटी के बीच शहीद पथ पर नहीं रुकेंगी। ई-रिक्शा और ऑटो पर शहीद पथ व उसके सर्विस रोड पर पूरी तरह रोक रहेगी।
पार्किंग पास धारकों को चिन्हित स्थानों तक जाने की अनुमति होगी, अन्य वाहन मालिकों को वैकल्पिक पार्किंग क्षेत्र की सुविधा दी जाएगी। दोपहिया वाहन प्लासियों मॉल के पीछे पार्क किए जाएंगे।
टिकट पर दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन करने पर पार्किंग स्थान का नक्शा मिलेगा। स्टेडियम क्षेत्र में अवैध पार्किंग करने वालों पर टोइंग और क्लैम्पिंग की कार्रवाई की जाएगी।