झांसी में बैंक की दबंगई: किश्त न चुकाने पर महिला को 5 घंटे तक बंधक बनाया, पति से कहा– “किश्त दो, पत्नी को ले जाओ”

झांसी में बैंक की दबंगई: किश्त न चुकाने पर महिला को 5 घंटे तक बंधक बनाया, पति से कहा– “किश्त दो, पत्नी को ले जाओ”

1 min read

झाँसी, जुलाई 31 (TNA) उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से बैंक गुंडागर्दी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक प्राइवेट माइक्रो फाइनेंस बैंक ने महिला को कथित तौर पर 5 घंटे तक बंधक बनाकर रखा, सिर्फ इसलिए क्योंकि उसने लोन की किश्त नहीं चुकाई थी।

पीड़िता पूजा वर्मा ने कोतवाली मोंठ में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसने ₹40,000 का लोन लिया था, जिसकी 11 किश्तें वह चुका चुकी है। लेकिन बैंक रिकॉर्ड में सिर्फ 8 किश्तें दर्ज हैं। आरोप है कि बैंक एजेंट कौशल और धर्मेंद्र ने तीन किश्तों की रकम हड़प ली।

सोमवार को मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ निवासी बैंक सीओ संजय यादव धमकी देने उनके घर पहुंचा और पति-पत्नी को जबरन बैंक ले जाकर 5 घंटे तक बैठाए रखा। वहीं, बैंक मैनेजर अनुज कुमार का दावा है कि महिला 7 महीने से किश्त नहीं चुका रही थी और वह अपनी मर्जी से बैंक में बैठी थी। फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और सभी पक्षों से पूछताछ जारी है।

Related Stories

No stories found.
logo
The News Agency
www.thenewsagency.in