मंत्री एके शर्मा के प्रयासों के चलते मऊ के रोज़गार मेले में 1277 को मिले नियुक्ति पत्र, इंटर्नशिप लेटर

मंत्री एके शर्मा के प्रयासों के चलते मऊ के रोज़गार मेले में 1277 को मिले नियुक्ति पत्र, इंटर्नशिप लेटर

1 min read

मऊ, फ़रवरी 15 (TNA) उत्तर प्रदेश के नगर विकास व बिजली मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने आज मऊ ज़िले एवं पूर्वांचल के युवाओं के रोजगार के लिए एक बड़ी पहल करी । मंत्री के निर्देशानुसार मऊ ज़िले एवं पूर्वांचल के युवाओं के रोजगार के लिए शनिवार को मऊ स्थित राजकीय आई.टी.आई. परिसर में रोजगार महाकुंभ “बृहद रोजगार मेला” का आयोजन किया गया जिसका शर्मा ने उद्घाटन किया।

इस रोजगार मेले में हिंडाल्को, मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, जीएमआर एवं उत्तर प्रदेश परिवहन निगम सहित 27 ख्याति प्राप्त कंपनियाँ शामिल हुईं। इन कंपनियों के पास वेतन मान 12000 से 45000 रुपया से तक की हज़ारों ख़ाली जगहें हैं। इन कंपनियों को आज मऊ में आमंत्रित किया गया था। पूरे दिन चले साक्षात्त्कार में इन कंपनियों द्वारा प्रतिभाग कर रहे 3745 अभ्यर्थियों में से 1277 अभ्यर्थियों का उनकी योग्यता के अनुरूप त्वरित ही चयन किया गया।

जिसमे सुजलान लि. में 164, विजन इंडिया प्रा. लि. में 178, क्वेश कॉर्प लि. 65, न्यू जीवन दीप 71, सुजुकी मोटर्स में 92, गीगा कार्पसोल लि. में 192, गुडविल इंडिया लि. में 166 एवं क्वेश कार्प लि. में 65 तथा जीएमआर में 23, यूपी परिवहन में 5 सहित अन्य कंपनियों में प्रतिभागियों का चयन किया गया। इनमें से कई प्रतिभागियों को नियुक्ति /इंटर्नशिप ट्रेनिंग के प्रमाण पत्र हमारे हाथों से ही वितरित किए गए।

Related Stories

No stories found.
logo
The News Agency
www.thenewsagency.in