हैदराबाद के कारोबारी से 1.98 करोड़ की साइबर ठगी, आरोपी कानपुर से गिरफ्तार

हैदराबाद के कारोबारी से 1.98 करोड़ की साइबर ठगी, आरोपी कानपुर से गिरफ्तार

Published on

कानपुर, मई 2 (TNA) तेलंगाना राज्य के हैदराबाद निवासी एक प्रतिष्ठित कारोबारी से 1.98 करोड़ रुपये की साइबर ठगी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को कानपुर के जूही लाल कॉलोनी से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अमर शर्मा के रूप में हुई है। तेलंगाना पुलिस की टीम उसे रविवार सुबह हैदराबाद रवाना हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, हैदराबाद के गांधी नगर निवासी कारोबारी जी. वेंकट रेड्डी से 3 मार्च को साइबर ठगों ने फेसबुक के माध्यम से संपर्क किया था। ठगों ने उन्हें ऑनलाइन ट्रेडिंग में अधिक मुनाफा कमाने का झांसा देते हुए निवेश करने के लिए प्रेरित किया। झांसे में आकर कारोबारी ने अलग-अलग चरणों में कुल 1.98 करोड़ रुपये फर्जी ट्रेडिंग अकाउंट में निवेश कर दिए।

निवेश के पश्चात जब कारोबारी ने राशि निकालने का प्रयास किया, तो उनका अकाउंट बंद कर दिया गया। ठगी का अहसास होने पर उन्होंने तत्काल पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। मामले की जांच कर रही तेलंगाना पुलिस के अनुसार, इस धोखाधड़ी में कुल पांच आरोपी संलिप्त हैं।

इससे पूर्व एक अन्य आरोपी निखिल को दिल्ली से गिरफ्तार किया जा चुका है। उसी की निशानदेही पर पुलिस ने अमर शर्मा को कानपुर के किदवई नगर क्षेत्र से हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान अमर ने ठगी की वारदात में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है।

किदवई नगर थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार राम ने आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। फिलहाल गिरोह के अन्य तीन सदस्यों की तलाश जारी है, जो देश के विभिन्न शहरों में छिपे हो सकते हैं। पुलिस टीम जल्द ही उनके खिलाफ भी कार्रवाई करेगी।

logo
The News Agency
www.thenewsagency.in